सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर चित्रकूट पहुंचे। डीआरआई के हैलीपेड पर राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद गणेश सिंह, विधायक चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार, डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, कुलगुरु चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय भरत मिश्रा, नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल, कमिश्नर रीवा बीएस जामोद, आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम जितेंद्र वर्मा एवं डीआरआई के प्रतिनिधियों ने आत्मीय अगवानी की।
महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने चित्रकूट में भगवान कामता नाथ जी के प्राचीन मुखारबिंद के दर्शन किए तथा पूजा आराधना की।
इस मौके पर डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, कुलगुरु चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय भरत मिश्रा, नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल, कमिश्नर रीवा बीएस जामोद, आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम जितेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।
चित्रकूट में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल चित्रकूट प्रवास के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को प्रातः 8.40 बजे राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रृ़द्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके पश्चात कार द्वारा कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय मझगवां पहुंचंगे और प्रातः 9.20 स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा करेंगे। महामहिम राज्यपाल प्रातः 10.20 बजे चित्रकूट के लिए रवाना होंगे और प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय चित्रकूट में दीक्षांत समरोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। महामहिम राज्यपाल अपरान्ह 2 बजे डीआरआई हेलीपैड चित्रकूट से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो के लिये प्रस्थान करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री 16 अक्टूबर को आयेंगे, चित्रकूट के कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार 16 अक्टूबर को प्रातः 6ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री परमार प्रातः 8 बजे सतना से प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां पहुंचेंगे। मंत्री श्री परमार प्रातः 9.30 मझगवां से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट पहुंचकर दीक्षांत समारोह में सहभागिता करेंगे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात आरोग्य धाम, चित्रकूट में रात्रि विश्राम करेंगे। इसी प्रकार मंत्री श्री परमार 17 अक्टूबर को दीनदयाल शोध संस्थान, चित्रकूट के कार्यक्रम एवं स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। मंत्री श्री परमार सायं 6 बजे चित्रकूट से सतना प्रस्थान करेगें। इसके उपरांत रात्रि 8.40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के प्रस्थान करेंगे।