सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 15 अक्टूबर को सतना जिले के चित्रकूट आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल सायं 04.05 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा डीआरआई चित्रकूट के हेलीपैड पहुंचेंगे। राज्यपाल सायं 5.30 बजे डीआरआई गेस्ट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार महामहिम राज्यपाल चित्रकूट प्रवास के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को प्रातः 8.40 बजे राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रृ़द्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके पश्चात कार द्वारा कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय मझगवां पहुंचंगे और प्रातः 9.20 स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा करेंगे। महामहिम राज्यपाल प्रातः 10.20 बजे चित्रकूट के लिए रवाना होंगे और प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय चित्रकूट में दीक्षांत समरोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। महामहिम राज्यपाल अपरान्ह 2 बजे डीआरआई हेलीपैड चित्रकूट से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो के लिये प्रस्थान करेंगे।
महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रमों में व्यवस्था संबंधी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व
महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल के 15 एवं 16 अक्टूबर को चित्रकूट जिला सतना में प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा द्वारा विभिन्न जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
जारी आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं कारकेड व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी होंगे। जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम को व्हीआईपी विमान चालक दल के रूकने एवं खान-पान एवं व्हीआईपी हेलीकॉप्टर में रखी जाने वाली भोजन सामग्री की सम्पूर्ण व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी को स्वास्थ्य संबंधित समस्त व्यवस्था का दायित्व सौपा गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह को महामहिम राज्यपाल के एडीसी के लिए लाइजिनिंग अधिकारी होंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी चित्रकूट विशाल सिंह डीआरआई हेलीपैड चित्रकूट पर फायर ब्रिगेड, रोड मार्किंग, आवारा पशुओं की रोकथाम, साफ-सफाई, फोगिंग, हेलीपैड के स्तर से महामहिम राज्यपाल की सुरक्षा अनुसार होने वाली समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। अधीक्षण यंत्री म.प्र.वि.वि.कं.लि. पीके मिश्रा एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बीआर सिंह को आगमन स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक विद्युत व्यवस्था एवं व्हीआईपी आगमन/आवागमन मार्ग पर लोक निर्माण विभाग अंतर्गत आने वाले मार्गां का संधारण एवं उचित बैरीकेटिंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने कहा है कि सभी अधिकारी 15 एवं 16 अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्ति तक सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मौके की स्थिति से अपर कलेटक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट सतना को समय-समय पर अवगत करायेंगे।
राज्यपाल के कार्यक्रम हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त
राज्यपाल के 15 एवं 16 अक्टूबर को चित्रकूट जिला सतना में प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी मझगवां जितेन्द्र वर्मा को हैलीपेड, नायब तहसीलदार चित्रकूट हिमांशु शुक्ला को गेस्ट हाउस, तहसीलदार बिरसिंहपुर परमसुख बंसल को सियाराम कुटीर राष्ट्र.ऋषि नानाजी देशमुख आवास चित्रकूट, प्रभारी तहसीलदार मझगवां सौरभ द्विवेदी एव नायब तहसीलदार बरौधा सुदामा प्रसाद कोरी को कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय मझगवां, अनुविभागीय अधिकारी नागौद एपी द्विवेदी एव ंनायब तहसीलदार जैतवारा परमानंद तिवारी को महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट दीक्षांत समारोह, नायब तहसीलदार चित्रकूट हिमांशु शुक्ला को डीआरआई गेस्ट हाउस चित्रकूट एवं अनुविभागीय अधिकारी मझगवां जितेन्द्र वर्मा को प्रस्थान स्थल डीआरआई हेलीपैड चित्रकूट में सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल हेतु तैनात किया गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने सभी अधिकारियों को 15 एवं 16 अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्ति तक सौंपे गये कर्तव्य स्थलों पर उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट स्वप्निल वानखडे मो 9407020000 होंगे।