Saturday , January 11 2025
Breaking News

रवि बिश्नोई ने रचा इतिहास, बुमराह-अर्शदीप को पछाड़ बने भारत के नंबर-1 गेंदबाज

नई दिल्ली
बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो टी20 में बेंच गर्म करने वाले रवि बिश्नोई को आखिरी मुकाबले में जैसे ही मौका मिला इस युवा गेंदबाज ने इतिहास रच दिया। हैदराबाद में खेले गए हाईस्कोरिंग मुकाबले में बिश्नोई ने 4 ओवर के कोटे में 30 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। बिश्नोई ने इस दौरान नजमुल हुसैन शान्तो के साथ लिटन दास और राशिद हुसैन का भी शिकार किया। इन तीन विकेटों के दम पर बिश्नोई ने अपने T20I करियर में 50 विकेट भी पूरे किए।

इसी के साथ बिश्नोई अब भारत के 50 T20I विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों को पछाड़ा है। बिश्नोई ने यह कारनामा 24 साल और 37 दिन की उम्र में किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम था जिन्होंने 24 साल और 196 दिन की उम्र में 50 T20I विकेट लिए थे।

भारत के लिए सबसे कम उम्र में 50 T20I विकेट
24 साल 37 दिन – रवि बिश्नोई

24 साल 196 दिन – अर्शदीप सिंह

25 साल 80 दिन – जसप्रीत बुमराह

28 साल 237 दिन – कुलदीप यादव

28 साल 295 दिन – हार्दिक पांड्या

वहीं रवि बिश्नोई सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बने हैं। बिश्नोई ने अपने 33वें मैच में 50 टी20 विकेट लिए और अर्शदीप की बराबरी की। इस मामले में भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव टॉप पर हैं। कुलदीप के नाम 30 मैचों में 50 टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

About rishi pandit

Check Also

एशेज में ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहेगी इंग्लैंड की युवा टीम : ग्रेग चैपल

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के परिवर्तनकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *