Monday , October 14 2024
Breaking News

आंचलिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभात पटेल मुख्य अतिथि

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

श्री श्री दुर्गा समिति सुरभि पार्क द्वारा एक वर्ष अनूठी पहल करते हुए आंचलिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत जिला एमसीबी, एवं हसदेव इन क्षेत्र के समस्त नायकों को प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया। भजन थीम पर आधारित, शुरू संगीतों के महासंग्राम के फाइनल राउंड में ऑडिशन उपरांत पुने 20 सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता के – मध्यप्रदेश प्रतियोगियों ने ऐसा समा बांदा की सीता गण सुरीले गीतों की रस वर्ष में देर रात्रि तक सरबोर होते रहे।

कार्यक्रम का आरंभ आशीष सिंह दोबारा मां दुर्गा चरणों में अपने निवेदन प्रस्तुत करते हुए, माता रानी से कार्यक्रम आरंभ करने की अनुमति की तथा पुरोहित जी द्वारा शंखनाओं कर अनुमति प्रदान की जिसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। निर्णायक शुभांक सर्वे जो अंबिकापुर एवं कोरिया में सर्वे म्यूजिक जकादेसी के संचालक भी है, एवं उनके साथ रायपुर की चैताली जो स्वयं संगीत से खैरागढ़ यूनिवर्सिटी से संबंध संगीत विद्यालय में शिक्षिका भी है, द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार तीनों अंतिम फाइनलिस्ट का चयन किया गया। ऑडिटर के रूप में आनंद अग्रवाल ने निर्णायक मंडल में अपनी भूमिका निभाई ,प्रथम पुरस्कार कुमारी आंचल ओझा को उनके सर्वश्रेष्ठ गायन हेतु वॉइस का एमसीबी का खिताब की ट्रॉफी 4100 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया, द्वितीय पुरस्कार चिरमिरी के अरुण लहरे को वॉइस का एमसीबी,के खिताब की रनर ट्रॉफी एवं 3100 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया तृतीय पुरस्कार कुमारी नंदिनी विश्वकर्मा को वॉइस आफ एमसीबी आउटस्टैंडिंग ट्राफी एवं 2300 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।

इस आयोजन में समस्त 24 गायको को ब्लॉसम एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर जसपाल कॉलेज द्वारा अपनी ओर से मोमेंटो द्वारा किया गया तथा नगर के प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा समस्त प्रतिभागियों को उपहार भी प्रदान किए गए, समस्त विजेता प्रतियोगियों को नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की अध्यक्षा श्रीमती प्रभा पटेल द्वारा पुरस्कार वितरित करते हुए समस्त प्रतियोगियों को अद्भुत गायन की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं श्री श्री दुर्गा पूजा समिति को इस अदभुत्व पूरा आयोजन हेतु बधाई दी, उन्होंने आंबल की गायन प्रतिभा को मुखरित करने की दिशा में किए गए नगर के इतिहास में पहले प्रयास की जमकर तारीफ करते हुए भविष्य में ऐसा आयोजन हेतु हर संभव सहयोग करने आश्वासन भी दिया। समिति के सदस्यों की अभूतपूर्व पूर्व एक जुटता एवं उत्साह से इतना बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक उल्लास में वातावरण में संपन्न हुआ आयोजन की सफलता में राजकुमार पांडे, विनय जायसवाल, निरंजन मित्तल, भरत सिंह ,सूरत सिंह, रिंकेश बन्ना, अरुण जायसवाल, जयंत झा, सुयश गुप्ता, अश्विनी अग्रवाल, प्रिंस जायसवाल, शिशिर श्रीवास्तव आदि समिति के सदस्यों ने अहम भूमिका प्रदान की।

About rishi pandit

Check Also

शक्ति और शौर्य का पर्व विजयदशमी पर मंत्री श्री देवांगन लाल मैदान, आरपी नगर, मुड़ापार समेत अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल श्रम मंत्री देवांगन

रायपुर, वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन कोरबा में असत्य पर सत्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *