Monday , October 14 2024
Breaking News

Crime: PUBG वाले प्यार का 3 महीने में अंत… पति-पत्नी ने किया सुसाइड, शादी के लिए शिवपुरी आई थी लड़की

  1. बंद कमरे में मिला पति-पत्नी का शव
  2. फंदे से लटकी थी महिला की लाश
  3. आत्महत्या मामले की जांच में पुलिस

शिवपुरी। थाना खनियाधाना क्षेत्र के चमरौआ में नवविवाहित जोड़े ने आत्महत्या कर ली। पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, जबकी युवक का शव जमीन पर पड़ा था। तीन महीने पहले ही दोनों ने परिवार की सहमति से लव मैरिज की थी। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुबह सोकर नहीं उठे

मरौआ निवासी 23 वर्षीय विनोद जाटव साल व उसकी 21 वर्षीय पत्नी अंजली एक साथ घर पर थे। शुक्रवार की सुबह जब सोकर नहीं उठे तो परिवार वालों ने उन्हें जगाने के लिए दरवाजा खटकाया। इसके बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने खिड़की से अंदर झांक कर देखा।

अंदर देखने पर पता चला कि अंजली का शव फांसी पर लटका हुआ था और विनोद का शव जमीन पर पड़ा था।मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे टीआई सुरेश शर्मा सहित तहसीलदार शिवम गुप्ता ने पंचनामा बनवा कर गेट तोड़ा और शव बरामद किया।

लड़की दिल्ली से आई शिवपुरी

खनियाधाना टीआई सुरेश शर्मा का कहना है कि अंजली दिल्ली की रहने वाली थी, प्यार हुआ तो अंजली, विनोद को तलाशती हुई खनियाधाना तक पहुंच गई। अंजली ने अपने माता-पिता के साथ-साथ विनोद के माता-पिता के समक्ष यह बात रखी कि वह उससे शादी करना चाहती है। करीब तीन माह पहले दोनों के परिवारों की रजामंदी से उनका विवाह कर दिया गया।

दीवार पर कुछ लिखा पर स्पष्ट नहीं

शादी के बाद दोनों खुश थे लेकिन अचानक न जानें ऐसा क्या हुआ जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।पुलिस के अनुसार मरने से पहले दीवार पर कुछ लिखा गया है, परंतु क्या लिखा है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इसके अलावा कमरे में कॉपी और पेन तो मिले हैं, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

कुछ दिन पहले ही लौट कर आए थे पिता

पुलिस के अनुसार शादी के बाद विनोद के माता पिता मजदूरी करने के लिए गुजरात चले गए और चमरौआ में दोनों पति-पत्नी रह रहे थे। कुछ दिन पहले विनोद के पिता खेती के काम से वापिस गांव लौट आए लेकिन मां अभी भी गुजरात ही है। घटना से पूर्व विनोद के पिता रघुवीर खेत पर थे। उन्हें गांव और परिवार वालों के माध्यम से बेटा-बहू की आत्महत्या की सूचना मिली।

About rishi pandit

Check Also

एमपीपीएससी के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी, 110 पदों के लिए चयनित 3328 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

इंदौर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) अगले सप्ताह से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *