वांता (फिनलैंड)
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू जल्दी हारकर बाहर हो गई लेकिन भारत की उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपै की सुंग शुओ युन को हराकर आर्कटिक ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
छठी वरीयता प्राप्त सिंधू को कनाडा की मिशेले ली ने अंतिम 32 के मैच में 21.16, 21.10 से हराया। वहीं फरवरी में अजरबैजान इंटरनेशनल जीतने वाली बंसोड ने 21.19, 24.22 से जीत दर्ज की थी। अब उनका सामना थाईलैंड की 2013 विश्व चैम्पियन रेचानोक इंतानोन और चीन की 2022 विश्व चैम्पियन वांग झि यि के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। महिला एकल के एक अन्य मुकाबले में आकर्षि कश्यप ने जर्मनी की वोन्ने ली को 21.19, 21.14 से मात दी।
Bhaskar Hindi News