Wednesday , January 15 2025
Breaking News

कुछ नेता देश को बांटने का काम कर रहे, हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए: मंत्री संतोष सिंह

भागलपुर
 बिहार में श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह और भाजपा विधायक शैलेंद्र ने हिंदू एकता और हिंदू राष्ट्र पर बयान देकर खलबली मचा दी है। दोनों नेताओं ने मुस्लिम समुदाय की एकता का उदाहरण देते हुए हिंदुओं से संगठित होने का आग्रह किया है। मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि कुछ नेता देश को बांटने का काम कर रहे हैं, ऐसे में हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए। वहीं, विधायक शैलेंद्र ने कहा कि अगर हिंदू समाज बंटा रहा तो उसका अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। बता दें, इसके पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमख मोहन भागवत ने राजस्थान में हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की थी।

मंत्री संतोष सिंह ने की सभी हिंदुओं से एकजुट होने की अपील

इसी क्रम में भागलपुर में श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने सभी हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सभी हिंदुओं को सतर्क रहकर एकजुट होना चाहिए। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए हिंदुओं को एक साथ खड़ा होना होगा। उनका मानना है कि हिंदू समाज का बंटवारा देश के लिए हानिकारक होगा।

बंटिएगा तो कटिएगा: बीजेपी विधायक

भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने मुस्लिम समुदाय की एकता का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय संगठित होकर अपने हितों की रक्षा करता है, जबकि हिंदू समाज बंटा हुआ है। उन्होंने कहा कि 'मुस्लिम समुदाय संगठित होकर उसे ही वोट देता है, जो सनातन धर्म का विरोध करता है।' उन्होंने सवाल उठाया कि 'जब मुस्लिम समुदाय एकजुट हो सकता है, तो हिंदू क्यों बंटे रहते हैं?' उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 'बंटिएगा तो कटिएगा।' यानी अगर हिंदू समाज बंटा रहा तो उसका अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।

हिन्दू राष्ट्र की अवधारणा गलत नहीं: शैलेंद्र

शैलेंद्र ने कहा कि हिंदू समाज को संगठित होकर अपनी पहचान और संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में मुस्लिम समुदाय सुरक्षित है और उन्हें किसी तरह की असुरक्षा महसूस नहीं होती है। इसके बावजूद, हिंदू समाज का बंटा रहना हिंदुओं के लिए नुकसानदेह हो सकता है। उन्होंने कहा कि 'भारत में हिन्दू आबादी ज्यादा है और हिन्दू राष्ट्र की अवधारणा गलत नहीं है।'

About rishi pandit

Check Also

मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद की लिखी किताब का किया विमोचन

लखनऊ  बसपा सुप्रीमों मायावती बुधवार से 69 साल की हो गईं। इस मौके पर उन्होंने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *