अनूपपुर
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में गुड टच-बैड टच एवं लैंगिक अपराधों से बालकों को संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी जा रही है। इसी तारतम्य में गुरूवार 03 अक्टूबर को विकासखण्ड जैतहरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवहरा में छात्र-छात्राओं को पॉस्को अधिनियम 2012 अंतर्गत गुड टच-बैड टच, बाल विवाह के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं किसी भी अप्रिय घटनाओं से बचाव हेतु चाइल्ड हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रेमशिला तिर्की एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।
Check Also
बस की छत पर सवारी बैठाकर परिवहन करने वाले मंदाकिनी बस के चालक पर हुई कार्यवाही
अनूपपुर समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर जिसमें एक बस चालक बस की छत पर …