Coronavirus MP:digi desk/BHN/ भोपाल/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में बढते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सभी धर्मगुरुओं, समाजसेवी संस्थाओं, मीडिया के मित्रों से अपील की है।उन्होंने कहा कि नये लोग संक्रमित न हों, इसके लिए लॉकडाउन आवश्यक है, लेकिन मैं लंबा लॉकडाउन नहीं चाहता हूं।एक दिन के लॉकडाउन से भी काम चल सकता है, यह तब संभव है, जब जनता पूरी तरह से सहयोग करे। सहयोग का अर्थ है कि आप मास्क लगायें।
शिवराज ने आज कहा कि जब मानवता पर संकट हो, तो सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को एकजुट होकर जनसेवा में लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं सभी धर्मगुरुओं, समाजसेवी संस्थाओं, मीडिया के मित्रों से अपील करूंगा कि सारे मतभेद भूलकर कोविड रूपी संकट से मुकाबला करने के लिए एक हो जाएं।
शिवराज ने कहा मैं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जी से भी बात करूंगा। मैं इस समय अपील करना चाहता हूं, कोई भी मतभेद नहीं होने चाहिए। जब मानवता पर संकट हो, तो राजनीतिक दलों की सीमाओं से उठके हम कोई जाति हों, कोई धर्म हो, कोई उपासना पद्धति हो, सब धर्म गुरुओं से अपील करूंगा। समाजसेवियों से अपील करूंगा, राजनीतिक दलों से अपील करूंगा, पत्रकार मित्रों से अपील करूंगा, मीडिया हाउसेस से अपील करूंगा इस समय सारे मतभेद भूल जाओ।
इस समय एक महामारी का मुकाबला हमें करना है। इसलिए पूरी मानवता एक हो जाए, इकट्ठी हो जाए और हम सब मिलकर इसका मुकाबला करें बिना जन अभियान के संक्रमण को रोका नहीं जा सकता, क्योंकि संक्रमण जब हम खुले घूमते हैं तब होता है इसलिए सबको जुटना पड़ेगा।
मैं मीडिया के मित्रों से भी प्रार्थना कर रहा हूं. सारे मीडिया हाउसेस से भी प्रार्थना कर रहा हूं. आप सब से प्रार्थना कर रहा हूं आइए इस अभियान में हम सब साथ मिलकर जुटें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अप्रैल को सायंकाल भोपाल नगर में विभिन्न स्थानों पर जाकर स्वयं जनता से मास्क लगाने व कोरोना संबंधी अन्य सावधानियों का पालन करने की अपील करेंगे।
कोरोना के विरूद्ध जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री चौहान सायं 6 बजे बरखेड़ा क्षेत्र से खुले वाहन में निकलेंगे तथा जनता से अपील करते हुए महाराणा प्रताप नगर, 10 नंबर, बिट्टन मार्केट, न्यू मार्केट, बुधवारा, हमीदिया अस्पताल, रॉयल मार्केट आदि क्षेत्रों से होते हुए बैरागढ़ पहुंचेंगे।