Monday , April 7 2025
Breaking News

Umaria : संदिग्ध परिस्थिति में एक और बाघ की हुई मौत, मिस्ट्री को सुलझाने के लिए जांच टीम पहुंची

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उमरिया जिले को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की सौगात दी गई थी। जहां बाघों के लिए यहां सुंदर वातावरण मौजूद है। मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट बनाने के पीछे उमरिया जिले का बेहद ही खास योगदान रहा है। यहां बाघों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, लेकिन बढ़ने के साथ ही साथ तेजी से यह संख्या घटती भी नजर आ रही है। एक के बाद एक बाघ मृत अवस्था में पाए जा रहे हैं।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में यह कोई नई बात नहीं है, जहां एक बाघ मृत अवस्था में पाया गया है। ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। टाइगर रिजर्व खुलने के ठीक 1 दिन पहले गश्ती के दौरान एक बाघ की मौत की खबर निकलकर आई थी। इसके बाद प्रबंधन के हाथ पांव फूलने लगे, जानकारी रखते ही मौके पर चिकित्सक की टीम के साथ एक दल पहुंच गया, जहां बाघ के शव को अपने कब्जे में लिया।

मिली जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान परिक्षेत्र मगधी कोर अंतर्गत बीट उत्तर मगधी के कक्ष क्रमांक 280 में एक बाघ की मौत की खबर आई थी। जिसके बाद पशु चिकित्सा दल के द्वारा गौरव चौधरी क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया एवं पीसी वर्मा उपसंचालक पांडव और टाइगर रिजर्व उमरिया की उपस्थिति में शव विच्छेदन का कार्य किया। आपको बता दें कि बाघों की लगातार मौत के कारण बाघ प्रेमियों में निराशा है।

About rishi pandit

Check Also

शुद्ध और प्रवाहमयी भाषा का करें विकास, यह कौशल दिलाएगा सफलता

बड़वानी भाषा वह माध्यम है, जिसके द्वारा हम स्वयं को अभिव्यक्त करते हैं. यह अभिव्यक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *