Saturday , October 26 2024
Breaking News

पॉवर कंपनी के अखिल भारतीय स्पर्धा के लिए 16 खिलाड़ी चयनित

रायपुर

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज ने अखिल भारतीय स्तर पर टेबल टेनिस की टीम की घोषणा कर दी है, इसमें 16 खिलाडियों के नाम का ऐलान क्षेत्रीय कला एवं क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में आयोजित अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग से रजनीश ओबेराय और महिला वर्ग से दिव्या आमदे ने बाजी मारी।

पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यपालक निदेशक श्री एमएस चौहान, श्री जेएस नेताम एवं श्री संदीप वर्मा ने सभी विजेता व उपविजेताओं को ट्राफी दी। उन्होंने उद्बोधन में कहा कि पावर कंपनी अपने कर्मियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल व कला गतिविधियों का आयोजन करती है। इसे और बेहतर बनाने के लिए सभी खिलाड़ी नए कर्मियों को खेल के लिए प्रोत्साहित करें। क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में एकल श्रेणी में दिव्या आमदे विजेता व श्रद्धा वर्मा उपविजेता रहीं। समूह स्पर्धा में यशोदा रौतिया व दिव्या आमदे की जोड़ी विजेता तथा शोभना सिंह व श्रद्धा वर्मा की जोड़ी उपविजेता रही।

इसी तरह पुरुष वर्ग में एकल श्रेणी में रजनीश ओबेराय विजेता व योगेश प्रधान उपविजेता रहे। समूह स्पर्धा में समीर तिवारी, रजनीश ओबेराय तथा अनुराग शर्मा व योगेश प्रधान की जोड़ी उपविजेता रही। टीम इवेंट में रायपुर सेंट्रल की टीम विजेता रही, इसके खिलाड़ी प्रशांत बापट, अनिल अग्रवाल, अनुराग शर्मा, खिलेंद्र व सागर पिंपलापुरे को ट्राफी दी गई। उपविजेता दुर्ग क्षेत्र की टीम रही, जिसमें तरूण कुमार ठाकुर, पीएल माहेश्वरी, महेश्वर टंडन, महेंद्र कुमार साहू व रजनीश ओबेराय को सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के अंत में योगेश प्रधान को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान प्रदान किया गया। इसमें अखिल भारतीय स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ पावर कंपनीज की टीम की घोषणा की गई, जिसमें रजनीश ओबेराय दुर्ग, योगेश प्रधान रायपुर, समीर तिवारी बिलासपुर, टीपी सिंह कोरबा पूर्व, अनुराग शर्मा रायपुर सेंट्रल, प्रशांत बापट, सागर पिंपलापुरे रायपुर सेंट्रल, संजीव केशकर बिलासपुर, अनिल अग्रवाल रायपुर सेंट्रल व पीएल माहेश्वरी दुर्ग को शामिल किया गया है। आल इंडिया टीम में महिला वर्ग से दिव्या आमदे रायपुर, श्रद्धा वर्मा रायपुर सेंट्रल, शिखा खांडे बिलासपुर, शोभना सिंह रायपुर सेंट्रल, यशोदा रौतिया रायपुर व निरंजना गवेल कोरबा पूर्व को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में सेंट्रल आब्जर्वर श्री वीके तिवारी और रेफरी श्री सुशांत बोरवंडकर एवं एसबी पेंडारकर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाशन अधिकारी गोविन्द पटेल ने एवं आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव श्री विनय चंद्राकर ने किया।

About rishi pandit

Check Also

जंगल में विचरण कर रहें हाथियों के झुंड में अचानक टूट कर गिरा 11 केवी बिजली तार अचानक तीन हाथियों की मौत

रायगढ़ रायगढ़ जिले के दो वन मंडल में 140 हाथी का दल क्षेत्र में विचरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *