Monday , November 25 2024
Breaking News

पंजाब सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 आईपीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले

चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार की ओर से 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादला निर्देश जारी किए गए है। आईपीएस नौ निहाल सिंह को एडीजीपी इंटरनल विजिलेंस का चार्ज दिया गया है। वह लंबे समय पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। पंजाब सरकार के निर्देश के बाद अब आईपीएस अजय गांधी मोगा के एसएसपी होंगे।

किसे मिला कौन सा चार्ज?
आईपीएस एसपीएस परमार एडीजीपी कानून व व्यवस्था, धनप्रीत कौर आईजीपी लुधियाना रेंज, गुरप्रीत सिंह भुल्लर कमिश्नर पुलिस लुधियाना, मंदीप सिंह डीआईजी पटियाला रेंज, रणजीत सिंह ढिल्लों डीआईजी फिरोजपुर रेंज, राजपाल सिंह डीआईजी पीएपी टू एडं ट्रेनिंग जालंधर और अतिरिक्त तौर पर डीआईजी एनआरआई पंजाब का चार्ज दिया गया है।

इसके अलावा, अजय मलुजा डीआईजी एसटीएफ बठिंडा, हरचरण सिंह भुल्लर डीआईजी बठिंडा रेंज, हरजीत सिंह डीआईजी विजिलेंस ब्यूरो पंजाब, जे इलाचियन डीआईजी काउंटर इंटेलिजेंस, अलका मीना डीआईजी प्रसोनल पंजाब, सतिंदर सिंह डीआईजी बार्डर रेंज अमृतसर, हरमनबीर सिंह गिल ज्वाइंट डायरेक्टर एमआरएस पीएपी फिल्लौर, अश्वनी कपूर डीआईजी फरीदकोट रेंज, सुखवंत सिंह गिल डीआईजी इंटेलिजेंस टू, विवेकशील सोनी कमाडेंट 75वीं बटालियन पीएपी जालंधर, अंकुर गुप्ता डीसीपी लॉ एंड आर्डर, शुभम अग्रवाल डीसीपी सिटी अमृतसर, आदित्या डीसीपी मुख्यालय जांलधर लगाया गया है।

About rishi pandit

Check Also

मणिपुर में विधायकों के घर को नुकसान पहुंचाने वाले सात और लोगों पर सख्ती, पुलिस ने अब तक 41 आरोपी किए गिरफ्तार

इंफाल. मणिपुर में पिछले साल मई में भड़की हिंसा अभी भी थमने का नाम नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *