Thursday , April 24 2025
Breaking News

MP: नशे में धुत्त ट्रक ड्राइवर ने ऑटो को रौंदा, आठ की मौत, तीन गंभीर घायलों को काॅरिडोर बनाकर अस्‍पताल ले गए

  1. दमोह-कटनी स्‍टेट हाईवे की है घटना
  2. ट्रक ने सात लोगों को कुचल दिया
  3. घायलों को जबलपुर रेफर किया

दमोह। मप्र के दमोह जिले के समन्ना गांव के पास मंगलवार दोपहर दो बजे नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने सवारियों से भरे आटो को रौंद दिया। हादसे में आटो सवार आठ लोगों की मौत हो गई। तीन गंभीर घायलों को कारिडोर बनाकर जबलपुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक और घायल आपस में रिश्तेदार हैं। गुप्ता परिवार के सदस्य आटो में सवार होकर दमोह से 18 किमी दूर बांदकपुर स्थित मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा करते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सूचना पर कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी पहुंचे और ट्रक की चपेट में आए ऑटो को क्रेन से निकलवाया।

एसपी के अनुसार छतरपुर के बकस्वाहा निवासी ड्राइवर नीरज सिंह लोधी शराब के नशे में धुत होकर तेज गति से ट्रक चला रहा था। मृतकों में पांच एक ही परिवार के बताए गए हैं।

बोलने की हालत में नहीं था ड्राइवर

ड्राइवर को पुलिस मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। वह इतने नशे में है कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। फिलहाल केवल उसके नाम और उसके गांव की जानकारी मिल पाई है। वहीं ऑटो चालक की शिनाख्त्त आलोक गुप्ता पिता स्व गौरी शंकर गुप्ता सिविल वार्ड-2 पुराना थाना के रूप में हुई है।

About rishi pandit

Check Also

नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित टीन शेड से बने अनाज गोदाम में अचानक लगी आग, 100 क्विंटल सोयाबीन व 8 बाइक खाक

राजगढ़ नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित टीन शेड से बने अनाज गोदाम में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *