Saturday , September 21 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़-रायपुर के सीएम की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार

रायपुर.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते महीने सीएम साय के नाम पर फर्जी आईडी वायरल हुआ था। आरोपी ने आईडी बनाकर सीएम की छवि धूमिल करने और गलत तरीके से पैसा कमाने का साजिश रचा था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों ही आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम और फोटो का दुरूपयोग कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी। आईडी में फ्रेंड्स जोड़कर कर छवि धूमिल करने और छल से रुपए कमाने के उद्देश्य से फर्जी आईडी चलाई जा रही थी। सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध रेंज सायबर थाना रायपुर में आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने रेंज साइबर थाना की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिए थे। इस पर फर्जी आईडी का तकनीकी विश्लेषण करते हुए अज्ञात आरोपी की पहचान करने में सफलता मिली। अज्ञात आरोपी को राजस्थान में लोकेट किया गया। टीम के सदस्यों की ओर से राजस्थान पहुंचकर कर आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी राकेश परिहार को पकड़ा गया। आरोपी ने 2022 में मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़) और तत्कालीन छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाना बताया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किया गया है। पुलिस टीम ने राजस्थान के जिस क्षेत्र में रेड कार्रवाई की गई है, उस क्षेत्र के कुछ लोग विशिष्ठ/महत्वपूर्ण व्यक्तियों के फोटो एवं नाम का दुरुपयोग कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते थे0। आरोपी को 19 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम साव का अमेरिका से वापसी पर जोरदार स्वागत, नई तकनीक से होगा प्रदेश का विकास

रायपुर. उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव अमेरिका के अध्ययन प्रवास के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *