Monday , April 7 2025
Breaking News

MP: कुएं में मिला लापता महिला व तीन साल की बेटी का शव, मायके वालों ने नहीं निकालने दिए

  1. देवझिरी गांव की घटना, मौके पर पुलिस तैनात
  2. ससुराल पक्ष पर मारकर फेंकने के आरोप
  3. पुलिस ने कुछ को लिया हिरासत में लिया है

उदयनगर (देवास)। उदयनगर थाना क्षेत्र के दूरस्थ अंचल के गांव देवझिरी में एक महिला व उसकी तीन साल की बेटी का शव शुक्रवार को एक कुएं से मिला। मामले में महिला के मायके वालों ने ससुरालवालों पर मारकर फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के मायके वालों ने शवों को बाहर नहीं निकालने दिया और मौके से गायब ससुरालवालों को बुलाने की जिद पर अड़े रहे, देर शाम तक शव नहीं निकाले जा सके थे, मौके पर पुलिस बल तैनात है।

उधर मायके वालों ने शव निकलने का विरोध किया और कहा जब तक जीवन व उसके स्वजन नहीं आते तब तक शव को कुंए से बाहर नहीं निकालेंगे। शाम 6 बजे तक जीवन का रास्ता देखा गया लेकिन वो नहीं आया। रात होने के कारण ममता के स्वजन चले गए।

थाना प्रभारी भगवानसिंह बीरा ने जीवन के स्वजनों की तलाश के लिए पुलिस दल भेजा, शाम सात बजे जीवन एवं उसके साथी को थाने लाया गया। रात होने के कारण शव कुएं से नहीं निकाले गए। शनिवार सुबह ममता के स्वजनों के समक्ष मां-बेटी का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए इन्दौर भेजे जाएंगे।

गांव में हालात तनावपूर्ण

उधर देवझिरी मेंं स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण उदयनगर, बागली, कांटाफोड़ से पुलिस को तैनात किया गया। महिला की ससुराल में तोड़फोड़ भी की गई है। थाना प्रभारी बीरा ने बताया शवों की स्थिति खराब नजर आ रही है। इन्दौर में डाक्टर की पेनल के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, उसके बाद ही हत्या या आत्महत्या की पुष्टि हो पाएगी। मौके पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

बहन से जीजा करता था मारपीट, पिछले साल तोड़ दिए थे पैर

  • ममता के भाई बबलू ने बताया मेरा जीजा बहन के साथ बहुत मारपीट करता था।
  • सितम्बर 2023 में मेरी बहन के दोनों पैर तोड़ दिए थे।
  • बाद में वरिष्ठों ने कहा था जीवन अब ऐसा नहीं करेगा, बहन को वापस भेज दो।
  • हम जीवन के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज कराने वाले थे लेकिन बहन ने मना कर दिया था।
  • जीवन का गांव में किसी लड़की से सम्बन्ध है इसलिए मेरी बहन के साथ मारपीट की जाती थी।
  • मेरी बहन ने आत्‍त्महत्या नहीं की, ससुरालवालों ने मारकर कुएं में फेंक दिया है।
  • मेरी बहन मंगलवार से गायब है जिसकी गुमशुदगी उदयनगर पुलिस थाना में दर्ज है।
  • कुआं घर के पास ही है, शव तीन दिन के बाद दिखा है।

About rishi pandit

Check Also

बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में रामनवमी की धूम, बुंदेली बधाई गीत पर झूमें श्रद्धालु

निवाड़ी बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में आज रविवार को रामनवमी की धूम है, जहां पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *