Wednesday , April 23 2025
Breaking News
शहीद रूपेश पटेल, मैहर

Crime: बलरामपुर के भूताही कैंप में CAF जवान ने साथियों पर चलाई गोली, दो की मौत, दो घायल, मैहर के रूपेश भी शहीद

  1. भूताही में कैंप की स्थापना पिछले वर्ष ही की गई है
  2. भूताही कैंप में शस्त्रबल के जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग
  3. आखिरकार स्वयं जवान ने अपने ही सहयोगियों पर क्यों कि फायरिंग

अंबिकापुर/मैहर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के भूताही कैंप में गुरुवार को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवान ने साथी जवानों पर सर्विस इंसास राइफल से फायरिंग कर दी। गोली लगने से दो जवानों की मौत हो गई। इस घटना में मैहर जिले के पोंडी निवासी रुपेश पटेल भी शहीद हो गये। दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। बलरामपुर जिले के नक्सल प्रभावित भूताही में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का कैंप है। कैंप में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 11 वीं बटालियन की कंपनी तैनात की गई है।

गुरुवार की सुबह सब कुछ सामान्य था। प्रतिदिन की तरह कैंप के अधिकारी-जवान अपने-अपने कार्यों में लगे थे। सुबह लगभग 11.30 बजे सीएएफ जवान अजय सिदार ने साथी जवानों पर इंसास सर्विस राइफल से फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम में अफरातफरी के बीच कुछ जवानों ने हिम्मत से काम लेते हुए अजय सिदार को कब्जे में कर लिया। तब तक एक जवान रूपेश पटेल की मौत हो चुकी थी। हवलदार अनुज शुक्ला के साथ आरक्षक संदीप पांडेय व राहुल सिंह गोली लगने से घायल हो चुके थे। तीनों घायल जवानों को तत्काल नजदीक के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था।

About rishi pandit

Check Also

ओवैसी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला, प्रिंस सलमान से पूछिए, क्या मदीना वक्फ की जमीन पर बना है

नई दिल्ली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *