मुरादाबाद। मुरादाबाद के मझोला के गोपालपुर बुद्धि विहार में पॉलिश कारीगर मुकेश कुमार ने अपनी पत्नी कविता की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फंदे पर लटककर जान दे दी। दोनों ने करीब नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था। परिजनों का कहना है कि मुकेश ने कविता को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया था। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
गोपालपुर बुद्धि विहार निवासी मुकेश (28) ने मोहल्ले में रहने वाली कविता (25) से प्रेम विवाह किया था। दंपती की तीन बेटियां हैं। मुकेश के भाई लोकेश ने बताया कि सोमवार की रात मुकेश ने कविता को मोहल्ले के एक युवक के साथ घर में पकड़ लिया था।
मुकेश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ कर थाने ले आई थी। इस मामले को लेकर पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। रात में ही कविता बेटी काव्या और आराध्या को अपने मायके में छोड़ आई थी। मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे युवक की मां अपने बेटे और बहू से बात करने उनके घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था।
तब भतीजा अभय अपने मकान की छत से मुकेश के घर में पहुंचा। जहां मुकेश का शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। जबकि कविता का शव फर्श पर पड़ा था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और फोरेंसिक टीम बुला ली।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है। परिवार के लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि मुकेश को शक था कि उसकी पत्नी के किसी युवक से संबंध हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति की लटकने से मौत और पत्नी की गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद युवक ने फंदे से लटक कर दे दी जान
मुरादाबाद में वैवाहिक जीवन में तीसरे की एंट्री से नौ साल बाद प्रेम विवाह का दुखद अंत हो गया। मुकेश और उसके परिवार के लोगों के समझाने के बाद भी कविता ने मोहल्ले के युवक से मिलना जुलना बंद नहीं किया। जिस कारण पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता गया। सोमवार की रात मुकेश ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
बुद्धि विहार से सटे गोपालपुर निवासी मुकेश और कविता ने नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था। परिजनों के विरोध के बावजूद दोनों ने शादी कर ली थी। कुछ साल बीतने के बाद दोनों के परिवार मान गए। इसके बाद मुकेश भी कविता के मायके आने जाने लगा था। परिजनों का कहना कि दंपती की तीन बेटियां हैं।
पुलिस के मुताबिक परिवार के लोगों से पूछताछ में पता चला कि करीब दो साल से कविता और मुकेश के बीच विवाद चल रहा था। इस विवाद की वजह मोहल्ले का एक युवक है। कविता उस युवक से अक्सर बातचीत करती थी।
मुकेश इसका विरोध करता था। मुकेश के भाई लोकेश का कहना है कि युवक ने मुकेश के साथ मारपीट की थी। सोमवार की रात भी युवक उसके घर में मौजूद था। उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
डेढ़ माह की बच्ची बेड पर मिली
कविता और पति मुकेश के बीच सोमवार की रात झगड़ा हुआ था। इसके बाद कविता बड़ी बेटी काव्या (7) और आराध्या (5) को अपनी मां गीता और पिता गेंदालाल के घर के बाहर छोड़कर आ गई थी। काव्या और आराध्या ने अपनी नानी से बताया कि मम्मी उन्हें छोड़कर चली गई हैं।
वह किराये पर मकान देखने गई हैं। मम्मी-पापा में झगड़ा हो रहा है। अब मम्मी किराये का मकान लेकर रहेंगी। डेढ़ माह की बच्ची बेटी को कविता अपने साथ ले गई थी। मंगलवार सुबह परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो डेढ़ माह की बच्ची बेड पर मिली। मुकेश का शव फंदे से लटका था जबकि कविता की लाश फर्श पर पड़ी थी।
कविता का पैनल से हुआ पोस्टमार्टम
पुलिस ने मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान डिजिटल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई है। पहले पति के शव का पोस्टमार्टम किया गया।जिसमें लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई। इसके बाद कविता के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर कविता की हत्या की पुष्टि हुई। जान बचाने के लिए कविता ने संघर्ष भी किया था, क्योंकि उसके शरीर चोटों के निशान मिले हैं। वहीं घर में सामान भी बिखरा पड़ा था।
टेढ़ी हो गई थीं पंखे की पंखड़ियां
जिस पंखे पर लटककर मुकेश ने आत्महत्या की थी। उस पंखे की ब्लेड टेढ़ी हो गई थीं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कमरे में जांच पड़ताल की और वीडियोग्राफी की। मुकेश पत्नी के दुपट्टे को फंदा बनाकर पंखे से लटका था। कई घंटे शव लटकने की वजह से पंखे की ब्लेड भी टेढ़ी हो गई थीं।
घर में पड़ी थी दो लाशें, पड़ोसियों को भनक तक नहीं
गोपालपुर स्थित मकान में मुकेश और उसकी पत्नी की लाश पड़ी थी लेकिन पड़ोसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मंगलवार सुबह युवक की मां उसके घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया। शक होने पर मुकेश के भतीजे अभय को छत के जरिए जीने उतरवाकर दरवाजा खुलवाया। तब घटना की जानकारी हो पाई।
पुलिस कर रही सुमित से पूछताछ
सोमवार की रात मुकेश और उसके परिवार के लोगों ने युवक को घर में कविता के साथ पकड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुमित को हिरासत में ले लिया था और थाने ले गई थी। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है।