Thursday , September 19 2024
Breaking News

दुर्ग -विशाखपट्टणम वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ कल, 20 से नियमित रुप से दौड़ेगी

रायपुर

 दुर्ग – विशाखपट्टणम वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ रायपुर स्टेशन से 16 सितंबर को 16.15 बजे  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। दुर्ग – विशाखपट्टणम वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन दुर्ग एवं विशाखपट्टणम के मध्य 20 सितंबर से किया जाएगा।

वर्तमान में देश के अलग – अलग स्टेशनों के मध्य 55 वंदे भारत ट्रेनें, जो कि दोनों तरफ से 110 ट्रेनें चलाई जा रही है। आज भी  प्रधानमंत्री द्वारा 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा कल 16 सितंबर को 7 वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया जा रहा है, जिनमें भुज-अहमदाबाद, नागपुर-सिकंदराबाद, कोल्हापुर-पुणे, आगरा कैंट-वाराणसी, रायपुर (दुर्ग)- विशाखपट्टणम, पुणे-हुब्बली तथा वाराणसी-प्रयागराज वंदेभारत 20 कोच वाली एक्सप्रेस शामिल है।

वंदे भारत ट्रेनें जो कि सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। यह 160 कि.मी. / प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम है, हालांकि हमारी दुर्ग – विशाखपट्टणम वंदे भारत एक्सप्रेस 130 कि.मी. की औसत स्पीड से चलेगी। गाड़ी संख्या 20829/20830 दुर्ग-विशाखपट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) दोनों छोर से संचालित की जाएगी।  16 सितंबर, 2024 को यह ट्रेन उदघाटन स्पेशल के रूप में स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएगी। 20 सितंबर से ट्रेन नं. 20829/20830 दुर्ग-विशाखपट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी इस ट्रेन में 16 कोच शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल डेका से मिले कमिश्नर, तेरापंथ प्रोफेशनल की मुख्य संरक्षक ने भी की सौजन्य भेंट

रायपुर। राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में रायपुर एवं बिलासपुर कमिश्नर श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *