Gold and Silver Price Today:digi desk/BHN/ सोने एवं चांदी के वायदा दाम में मंगलवार को मंदी देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने की कीमत सुबह 12:13 बजे 94 रुपए यानी 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 44,811 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। वही बीते सत्र में अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने की कीमत 44,905 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा था। जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 20 रुपए यानी 0.04 फीसद की भाव कमी के साथ 45,190 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले सोमवार को जून के वायदा वाले सोने की कीमत 45,210 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा था। गौरतलब है कि सोना बीते कुछ माह से अभी तक 10000 रुपये सस्ता हो चुका है। कोरोना संकट में सोना 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का टीका लगने की शुरुआत के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है।
चांदी की वायदा कीमत में भी गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी का भाव 153 रुपए यानी 0.23 फीसद की गिरावट के साथ 66,178 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। सोमवार को मई अनुबंध वाली चांदी का भाव 66,331 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी। जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी का भाव 114 रुपए यानी 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 67,220 रुपए प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। वहीं बीते सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी का भाव 67,334 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। सोना 0.3% गिरकर 1,733.69 डॉलर प्रति औंस हो गया वहीं अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.6 फीसदी गिरकर 25.61 डॉलर पर और प्लैटिनम 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,179.59 डॉलर पर आ गई।