Thursday , April 24 2025
Breaking News

MP: पांच साल के बेटे साथ ट्रेन के सामने कूदा युवक, खबर सुनकर पत्नी ने लगाई फांसी

  1. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
  2. सिवनी मालवा के ग्राम रुपादेह के थे
  3. खबर सुनकर गांव के लोग सकते में

नर्मदापुरम। सिवनीमालवा के ग्राम रुपादेह में एक ही परिवार के तीन लोगों की खुदकुशी का मामला गुरुवार को सामने आया है। रुपादेह निवासी युवक ने अपने बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली, वहीं पति और बेटे की मौत की जानकारी लगने के बाद महिला ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। एक ही परिवार के तीन लोगों की खुदकुशी के पीछे का कारण अब तक सामने नहीं आ सका है।

एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया कि रुपादेह निवासी संदील लोवंशी 30 वर्ष ने अपने पांच साल के बेटे तक्षित के साथ ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली।

घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस व जीआरपी का अमला मौके पर पहुंचा। शवों को पीएम के लिए ले जाया गया। जिस दौरान पीएम चल रहा था उसी दौरान पुलिस के पास सूचना आई कि संदीप की पत्नी पूजा लोवंशी ने भी खुदकुशी कर ली है।

एसपी ने बताया कि संदीप परिवार के साथ चार दिन पहले अपने बड़े पापा के घर गया था वहां से वापस आने के बाद खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी लगने के बाद लोग सकते में आ गए थे।

पति-पत्‍नी ने ऐसा क्‍यों किया नहीं पता

रेलवे ट्रैक पर लोग पहुंचे। संदीप के स्वजनों का कहना है कि खुदकुशी का यह कदम पति-पत्नी ने क्यों उठाया इस बात की जानकारी नहीं है। संदीप अपने बेटे को लेकर घर से निकला था। पुलिस स्वजनों के साथ ही पड़ोस में रहने वाले लोगों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल किसी तरह की जानकारी हाथ नहीं लग सकी है। पुलिस ने मर्ग केस दर्ज कर लिया है।

About rishi pandit

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पहलगाम हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की मृत्यु पर जताया शोक

इंदौर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *