Friday , September 20 2024
Breaking News

चक्रधर समारोह में 12 वर्षीय सौम्या देंगी अपनी कत्थक प्रस्तुति

रायपुर

चक्रधर समारोह महाराजा चक्रधर सिंह के सांगीतिक व्यक्तित्व का सम्पदित रूपांकन हैं ।गायन वादन और नृत्य के छेत्र में  श्रेष्ठ कलाकारों सहित नयी पीढ़ी के प्रतिभाशाली कला साधक इस भव्य समारोह में अपनी प्रस्तुति एवं कला का प्रदर्शन करते हैं । इस  समारोह के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने  के उद्देश्य से हर वर्ष रायगढ़ जिले में विभिन्न कलाकारों को मंच प्रदान किया जाता है ।इसी कड़ी में  कक्षा 8वी की युवा कत्थक नृत्यांगना सौम्य नामदेव अपने गुरु प्रीती रूद्र वैष्णव जी के मार्गदर्शन में कला का प्रदर्शन करेंगी।

जहा इस समारोह में देश के सभी प्रांतों से विख्यात कलाकार इस मंच में अपनी प्रस्तुतिया दे रहे हैं वही सौम्या को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित 39वे चक्रधर समारोह 2024 में 11 सितम्बर को नृत्य प्रदर्शन करने का अवसर दिया गया हैं ।सौम्या जिंदल स्टील एंड पॉवर के पर्यावरण प्रबंधन विभाग में कार्यरत अतीत नामदेव की पुत्री हैं और  जिंदल स्कूल रायगढ़ की छात्रा भी हैं। सौम्या ने अपनी इस कला को माँ  वैष्णवी संगीत महाविद्यालय रायगढ़ से अटूट अभ्यास कर निखारा है । चक्रधर समारोह इस वर्ष दिनांक ७ सितंबर  से १६ सितंबर तक रायगढ़  में आयोजित जो रहा है। पद्मश्री रामलाल , पद्मश्री  हेमा मालिनी , पद्मश्री रंजना गौहर, पद्मश्री देवयानी, पद्मश्री भारती बंधु, पद्मश्री अनुज शर्मा, पद्म श्री डॉक्टर सुरेंद्र दूबे, कुमार विश्वास , मीनाक्षी शेषाद्रि , बांसुरी वादक राकेश चौरासिया ,जितु शंकर इत्यादि जैसे लगभग २५ कलाकार इस वर्ष चक्रधर समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे।

About rishi pandit

Check Also

गिरोला के सभी घरों को जल जीवन मिशन के तहत नियमित पानी की आपूर्ति से हर्षित हैं ग्रामीण

जगदलपुर शासन की हर घर को पेयजल मुहैया करवाने हेतु संचालित जल जीवन मिशन के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *