( रचना प्रियदर्शिनी )
पटना। " मौलाना मजहरूल हक़ अरबी व फ़ारसी विश्वविद्यालय आगामी 14 व 15 सितंबर को बिहार-झारखंड के सभी विश्विद्यालयों से चयनित करीब ढाई सौ एनएसएस कार्यकर्ताओ की मेज़बानी करेगा जो एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का हिस्सा होंगे।"
यह घोषणा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के क्षेत्रीय निदेशक गिरधर उपाध्याय ने विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के समापन समारोह में बतौर अपने अध्यक्षीय संबोधन में की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर व भूगर्भशास्त्री अतुल आदित्य पांडे, मुख्य वक्ता के तौर पर मौलाना मजहरूल हक़ विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार व बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतुल आदित्य पांडेय ने बताया कि पटना यूनिवर्सिटी में वो लंबे समय तक एनएसएस के समन्वयक रहे हैं । छात्रों के व्यक्तित्व विकास में
एन एस एस से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता।
कर्नल कामेश कुमार ने कहा कि यह कैंप सात सितंबर तक चला जिसमें विश्विद्यालय के सभी विभागों तथा पटना में अधीनस्थ बीएड कॉलेजों से चयनित स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सात दिन चलने वाले इस कैंप में प्रतिभागियों के व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रखते हुए कई गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, सामुदायिक सर्वे, प्रतिभा खोज, क्विज, फिल्म स्क्रीनिंग आदि प्रमुख हैं।
एनएसएस सेल के समन्यवक डॉ. निखिल आनंद गिरि ने बताया कि विगत आठ अगस्त को भी विश्विद्यालय की एनएसएस इकाई ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत परिसर में 300 पौधे लगाए थे।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया और उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ जमशेद आलम और धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद नेयाजुद्दीन ने किया ।
Check Also
मणिपुर में विधायकों के घर को नुकसान पहुंचाने वाले सात और लोगों पर सख्ती, पुलिस ने अब तक 41 आरोपी किए गिरफ्तार
इंफाल. मणिपुर में पिछले साल मई में भड़की हिंसा अभी भी थमने का नाम नहीं …