Thursday , September 19 2024
Breaking News

श्रीदेवी, माधुरी, कैटरीना जैसी अभिनेत्रियों से डांस की प्रेरणा लेती हैं शरवरी

मुंबई
बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी का कहना है कि वह श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ,रवीना टंडन जैसी कई अभिनेत्रियों से डांस की प्रेरणा लेती हैं। शरवरी, बहुमुखी प्रतिभा और समर्पण के लिए जानी जाती हैं, और उनका डांस के प्रति जुनून उतना ही गहरा है जितना कि उनका सिनेमा के प्रति प्रेम। 'तरस' में उनके शानदार प्रदर्शन ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। इतने बड़े डांस नंबर को करियर के शुरुआत में ही हासिल करना वास्तव में काबिले तारीफ है।

शरवरी का डांस के साथ सफर कैमरे के रोल होने से बहुत पहले शुरू हो गया था। इस बारे में बात करते हुए शरवरी ने कहा, जैसे ही संगीत शुरू होता है, मैं तुरंत नाचने लगती हूं। यह मेरा स्वभाव है, जो बचपन से ही रहा है। बड़े होते हुए, मैं एक सुपर फिल्मी बच्ची बन गई थी और खुद को एक बॉलीवुड हीरोइन के रूप में कल्पना करती थी, जो शिफॉन साड़ी पहनकर सरसों के खेतों में दौड़ते हुए और हिंदी फिल्मों के खूबसूरत गानों पर नाचते हुए नजर आती थी।

शरवरी ने कहा, मुझे लगता है कि मैंने खुद के लिए इस पेशे को चुना और निश्चित रूप से 'तरस' जैसे बड़े डांस सॉन्ग को हासिल करने का सपना देखा। जब मेरे निर्माता दिनेश विजन सर ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे इस डांस सॉन्ग के लिए चुना, तो मैं बहुत रोमांचित हुई। मैंने 'तरस' की शूटिंग के दौरान अपना सब कुछ दिया। यह इंडस्ट्री को दिखाने का एक मौका था कि मैं अच्छे से डांस कर सकती हूं, और इसमें मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। मैंने रोज़ाना स्टेप्स का अभ्यास किया और मुझे खुशी है कि लोगों को जो उन्होंने देखा वो पसंद आया। जब मैंने थिएटर्स में लोगों को मेरे गाने पर नाचते हुए देखा, तो यह मेरे लिए एक बड़ी बात थी। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं अपनी एक्टिंग, डांसिंग, मेहनत और पेशे के प्रति समर्पण के साथ लोगों का मनोरंजन करती रहूं। मुझे बॉलीवुड की उन अग्रणी महिलाओं से बहुत प्रेरणा मिलती है जिन्होंने अपने डांस से लोगों के दिलों में जगह बनाई है।श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन,करिश्मा कपूर, करीना कपूर, कैटरीना कैफ ने एक ऐसी विरासत छोड़ी है जिनसे मुझे लगातार प्रेरणा मिलती रहती है।

 

About rishi pandit

Check Also

रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा 18 अक्टूबर को 4के में भारत में होगी रिलीज़

मुंबई, फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में पूरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *