Friday , September 20 2024
Breaking News

सीएम के पिता का निधन, आज अंतिम संस्कार , शिवराज-तोमर समेत कई बड़े नेता अंतिम दर्शन को पहुंचे

उज्जैन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने करीब 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज उज्जैन में किया जाएगा. सीएम के पिता के अंतिम संस्कार में देश-प्रदेश के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.

सीएम डॉ. मोहन के पिता की अंतिम यात्रा बुधवार सुबह 11:30 बजे गीता कॉलोनी, अब्दालपुरा से शुरू होगी. अंतिम यात्रा में कई बड़े नेता शामिल होंगे. इनमें मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रमुख हैं.

अंतिम यात्रा में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया,11.40 बजे पहुंचेंगे उज्जैन

रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 11.40 बजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन पहुंचेंगे, जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल से रवाना होकर 9.45 बजे उज्जैन पहुंचेंगे. वहीं, सरकार के कई मंत्री विधानसभा स्पीकर से लेकर विधायक उज्जैन के लिए रवाना हो चुके हैं.

शिप्रा नदी के तट पर भूखी माता मंदिर के पास दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री के पिता का अंतिम संस्कार शिप्रा तट पर भूखी माता मंदिर के पास होगा. अंतिम यात्रा बुधवार को सुबह 11.30 बजे गीता कॉलोनी, अब्दालपुरा से शुरू होगी होगी. इसके लिए सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई. घर के बाहर डोम बनाया गया है.केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम के पिता को श्रद्धांजलि देंगे.

उज्जैन में सीएम डॉ. मोहन यादव के घर उनके पिता की अंतिम यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अंतिम यात्रा में भीड़ अधिक होने की वजह से कुछ रूट पर यातायात प्रतिबंधित किया है. शव यात्रा के दौरान मार्ग में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा.
मोहन सरकार के मंत्री और विधायक अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचेंगे उज्जैन

मोहन सरकार के मंत्री और विधायक अंतिम यात्रा में शामिल होने उज्जैन पहुंचेंगे. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री करण सिंह वर्मा, ऐंदल सिंह कंषाना, चैतन्य काश्यप, विश्वास सारंग, विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर समेत उदय प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह लोधी, लखन पटेल, नरेंद्र पटेल, दिलीप जायसवाल शामिल होंगे.
उज्जैन जिले के रास्तों से गुजरेगी दिंवगत पिता पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा

गीता कॉलोनी, सकड़िया सुल्तान मंदिर, खजूर वाली मस्जिद, बुधवारिया, निकास चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, बड़ापुल, कार्तिक मेला ग्राउंड, भूखी माता.अंतिम संस्कार कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी आस्था गार्डन से बायपास होकर चिंतामन ब्रिज, लालपूल टी, उजरखेड़ा टर्निंग से भूखी माता अंतिम संस्कार स्थल पहुंचेंगे.

About rishi pandit

Check Also

Premanand Maharaj: ‘आपने मुझ पर कौन-सा भूत छोड़ दिया’… प्रेमानंद महाराज पर उनके ही भक्त ने लगाया आरोप

प्रेमानंद के प्रवचनों से सत्मार्ग पर चल रहे लोगभक्त के अनुभव सुनाते-सुनाते हंस पड़ महाराजबोले- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *