Thursday , September 19 2024
Breaking News

साप्ताहिक बाजार से घर लौट रही स्कूली छात्रा के साथ तीन अपचारी बालकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

अंबिकापुर

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र की आठवीं कक्षा की छात्रा रविवार को अपनी दो सहेलियों के साथ जशपुर जिले में लगने वाले साप्ताहिक बाजार गई थी। शाम को तीनों लौट रही थी। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार तीन अपचारी बालकों ने उन्हें रोक लिया। बहाना बनाकर पीड़िता और उसकी दोनों सहेलियों को सड़क से दूर ले गए।

अपचारी बालकों ने छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने दबाब बनाया। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो अपचारी बालकों ने उसे पकड़ लिया। इसी बीच अपचारी बालकों के चार दोस्त भी वहां पहुंच गए। दोस्तों ने पीड़िता की दोनों सहेलियों को धमकाया। पीड़िता का बचाव करने से सहेलियों को रोक कर रखा। तीनों अपचारी बालकों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोपितों ने छात्रा के कपड़े फाड़ दिए।

वारदात के बाद पीड़िता व उसकी सहेलियों को मौके पर छोड़कर सभी भाग निकले। रविवार देर रात घर पहुंची पीड़िता ने स्वजन को घटना की जानकारी दी। सोमवार शाम सीतापुर पुलिस को घटना से अवगत कराए जाने पर छापेमारी शुरु की गई। पुलिस ने सात आरोपितों को हिरासत में लिया है।

छह अपचारी बालक और एक बालिग ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें से एक बालिग है। छह अपचारी बालक है। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर उपस्थित सभी बालकों को नामजद आरोपित बनाया है। सीतापुर थाना क्षेत्र में शून्य पर अपराध पंजीकृत किया गया है। केस डायरी पत्थलगांव थाना पुलिस को भेजी गई है। पीड़िता कक्षा आठवीं की और उसकी सहेलियों में एक आठवीं और एक नौवीं की छात्रा है। अपचारी बालकों में से कुछ पीड़िता की सहेलियों के पूर्व परिचित हैं।

थाने में लापता होने की सूचना देने पहुंचे थे स्वजन
रविवार शाम तक पीड़िता के घर नहीं लौटने पर स्वजन ने उसकी तलाश शुरु की। रिश्तेदारों, सहेलियों और परिचितों से संपर्क किया था लेकिन पता नहीं चलने पर रात को सीतापुर थाना पहुंचे थे। पीड़िता के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी पंजीकृत कर तलाश शुरू की थी। मध्यरात्रि के बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और घटना से अवगत कराया था। सीतापुर थाने में अपराध पंजीकृत किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

घटनाएं रोकने सबको मिलकर समाज में लाना होगी जागरूकता: मंत्री श्यामबिहारी

रायपुर जादू-टोना के शक में सुकमा जिले में हुई 5 लोगों की हत्या मामले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *