- प्रारंभिक जांच में कार्डियो अटैक से मौत की आशंका
- विश्वविद्यालय ने अनिका की मृत्यु पर गहरा शोक जताया
- अनिका के पिता आईपीएस अफसर संतोष रस्तोगी हैं
लखनऊ। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में बीती रात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संतोष रस्तोगी की बेटी अनिका की मौत हो गई। उनका शव रूम के फर्श पर पड़ा मिला। इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय परिसर में शोक की लहर है।
मामला शनिवार देर रात का है। अनिका लॉ थर्ड ईयर की छात्रा थीं। अनिका की रूममेट कमरे में लौटी, तो उसने देखा कि वह अंदर से बंद है। उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने नहीं खोला। उसने तुरंत इस बात की सूचना वार्डन को दी।
वार्डन ने दरवाजे को खटखटाया। कई बार अनिका को नाम से पुकारा, लेकिन तब भी दरवाजा नहीं खुला। उसने दरवाजे को खोला, तो अंदर अनिका फर्श पर पड़ी हुई थी। उसको तुरंत अपोलो अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार्डियो अटैक से बताई जा रही मौत
पुलिस ने आईपीएस ऑफिसर की बेटी की मौत की खबर सुनकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह बताया जा रहा है कि छात्रा की मौत कार्डियो अटैक से हुई है, लेकिन अभी पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद सही वजह का पता चल सकेगा। आईपीएस संतोष रस्तोगी की बेटी की मौत की जानकारी लगी, तो वह सुबह ही अस्पताल पहुंच गए थे।
विश्वविद्यालय ने छात्रा की मौत पर जताया दुख
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता शशांक शेखर सिंह ने बताया कि अनिका रस्तोगी विश्वविद्यालय की एक होनहार छात्र थीं। उनके ऐसे हम सबको छोड़कर जाना काफी दुखद है। वह विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया करती थीं।