Wednesday , January 15 2025
Breaking News

US ओपन में बड़ा उलटफेर, अल्कारेज के बाद अब जोकोविच भी बाहर

न्यूयॉर्क

यूएस ओपन 2024 में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन 2024 से बाहर हो गए हैं. नोवाक को 28वीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्सी पोपिरिन ने हराया. 30 अगस्त को आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दूसरी सीड जोकोविच को 4-6, 4-6, 6-2, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला घंटे और 19 मिनट तक चला.

18 सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब जोकोविच यूएस ओपन के चौथे राउंड तक भी नहीं पहुंच सके. जोकोविच 2017 के बाद पहली बार बिना किसी ग्रैंड स्लैम खिताब के साल का अंत करेंगे. जोकोविच से पहले स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्कारेज भी तीसरे दौर में हारकर यूएस ओपन 2024 से बाहर हो गए थे.

  …यूएस ओपन जीतकर इतिहास रचने का था मौका

बता दें कि सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब (महिला और पुरुष) जीतने के मामले में जोकोविच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला स्टार मार्गरेट कोर्ट बराबरी पर हैं. दोनों ने सबसे ज्यादा संयुक्त रूप से 24 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीते हैं. हालांकि मार्गरेट ने इनमें से 13 खिताब ओपन ऐरा से पहले जीते थे. टेनिस में ओपन ऐरा की शुरुआत साल 1968 में हुई थी.

यदि जोकोविच एक और ग्रैंड स्लैम खिताब जीतते हैं तो इतिहास रच देंगे. जोकोविच टेनिस करियर में 37 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स फाइनल खेल चुके हैं, जो ओपन युग में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है. वह स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर और स्पेनिश स्टार राफेल नडाल को काफी पीछे छोड़ चुके हैं.

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (महिला-पुरुष सिंगल्स)

1. नोवाक जोकोविच (पुरुष-सर्बिया )- 24 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-4).
2. मार्गरेट कोर्ट (महिला-ऑस्ट्रेलिया)- 24 (ऑस्ट्रेलियन-11, फ्रेंच-5, विम्बलडन-3, यूएस-5).
3. सेरेना विलियमस (महिला-अमेरिका)- 23 (ऑस्ट्रेलियन-7, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-6).
4. राफेल नडाल (पुरुष- स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
5. स्टेफी ग्राफ (महिला-जर्मनी)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-4, फ्रेंच-6, विम्बलडन-7, यूएस-5).
6. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)
37- नोवाक जोकोविच
31- रोजर फेडरर
30- राफेल नडाल
19- इवान लेंडल
18- पीट सम्प्रास

 

About rishi pandit

Check Also

BCCI ने बनाए सख्त न‍ियम सभी क्रिकेटर टीम बस में ही चलेंगे, मैनेजर VVIP बॉक्स में नहीं बैठेंगे… पत्न‍ियों के ल‍िए भी सख्त न‍ियम

मुंबई ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *