- अस्पताल की बालकनी से गिरी नर्सिंग की छात्रा
- मृतिका कॉलेज में ईएनटी की पढ़ाई कर थी
- पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है
सिवनी। मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी जिला अस्पताल के प्रथम तल पर बने मेल सर्जिकल वार्ड के सामने बालकनी (पार) से गिरने से नर्सिंग की छात्रा की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज कर मर्ग कायम कर लिया है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक छात्रा के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मोबाइल पर बात करते हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीरब 11 बजे शहर के विवेकानंद वार्ड निवासी ईएनटी नर्सिंग की छात्रा विशाखा पुत्री मनोज यादव (21) जिला अस्पताल के प्रथम तल पर बने वार्ड के सामने पार पर बैठकर मोबाइल पर बात कर रही थी। इस बीच उसका मोबाइल फ़ोन पार के दूसरी ओर गिर गया जिसे पकड़ने के प्रयास में छात्रा भी ऊपर से नीचे गिर गई।
गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी का कहना है कि घटनाक्रम की जांच की जा रही। मृतिका समृद्धि नर्सिग कालेज में ईएनटी की पढ़ाई कर थी और ट्रेनिग के दौरान जिला अस्पातल आई थी।