Thursday , September 19 2024
Breaking News

प्रदेश को मिलेगी निवेश की सौगात, इंदौर के 6 उद्योग यूनिट का भी होगा लोकार्पण

इंदौर

एमपीआइडीसी (मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन) द्वारा उज्जैन और जबलपुर के बाद ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव आयोजित की जा रही है।

इसमें इंदौर रीजन की छह उद्योग यूनिट का वर्चुअली भूमिपूजन व लोकार्पण किया जाएगा। इस कॉन्क्लेव के साथ ही एमपीआरडीसी फरवरी-2025 में आयोजित होने वाली मप्र ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का खाका भी तैयार कर रहा है।

ओसवाल कास्टिंंग्स करेगी 24.5 करोड़ रुपये का निवेश

एमपीआइडीसी के अफसरों ने बताया कि कॉन्क्लेव में इंदौर रीजन में छह यूनिट का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया जाएगा। इसमें औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क धार में ओसवाल कास्टिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (नान फेरस मेटल्स एंड प्रॉडक्ट्स) द्वारा 24.5 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, यहां 150 लोगों को रोजगार मिलेगा।

पंचशील ऑर्गेनिक्स लिमिटेड करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश

औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क धार में ही पंचशील ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एपीआई, बल्क ड्रक्स एंड इंटरमीडिएट) द्वारा 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। यहां 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। औद्योगिक क्षेत्र उज्जैनी, धार में सत्वाहार उद्योग प्रालि (फूड प्रोसेसिंग) द्वारा 1.5 करोड़ रुपये का निवेश कर 10 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। सेज धार में जैन इंजीनियरिंग (ऑटो कंपोनेंट) द्वारा 15 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, यहां 50 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इंडस्ट्री खुलने से लोगों को मिलेगा रोजगार

इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र जेतपुरा में ओके फर्न प्रिसीजन कास्टिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (कास्टिंग्स) द्वारा 20 करोड़ रुपये निवेश कर 150 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। जीनो फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (फार्मास्युटिकल्स) द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क धार में 120 करोड़ से प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, जिसमें 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। एमपीआइडीसी की कार्यकारी निदेशक सपना जैन ने बताया कि कॉन्क्लेव में इंदौर रीजन की छह यूनिट का वर्चुअली भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

शिल्पकारों द्वारा बनाई गई मूर्तियां उत्कृष्ट : राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु

उज्जैन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज उज्जैन में श्रीमहाकाल लोक में पाषाण की मूर्तियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *