Friday , September 20 2024
Breaking News

Satna: महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को जिला स्तर पर महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतना में श्रीकृष्ण के जीवन से विद्यार्थियों को सीखने-सिखाने वाले दृष्टांतो पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में बच्चों द्वारा सुंदर पालना एवं बाल गोपाल की झांकी सजाई गई थी। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा प्रसंग का मंचन कर मित्रता के महत्व को दिखाया गया। शिक्षकों, बच्चों द्वारा भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई तथा कार्यक्रम के उद्देश्य अनुरूप भगवान श्री कृष्ण के जीवन से विद्यार्थियों को ली जाने योग्य सीख पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर महापौर योगेश ताम्रकार, नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, प्राचार्य व्यंकट क्रमांक-1 सुशील श्रीवास्तव, प्रभारी प्राचार्य एमएलबी रेखा गुप्ता, उत्तम बैनर्जी, कृष्णा पाण्डेय, शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित बडी संख्या में छात्रायें उपस्थित रहे।

मैहर के एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

राज्य शासन के निर्देशानुसार सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय मैहर के आडीटोरियम में जिला स्तर पर संयुक्त रूप से मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महाकाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुरूकुल एकेडमी, सीएमराइज, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय तथा नेहर सेंचुरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता निभाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलन कर किया गया। कार्यक्रम में विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, कलेक्टर रानी बाटड, एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, सहायक संचालक गिरीश अग्निहोत्री, विकासखण्ड शिक्षाधिकारी सुभाष मिश्रा सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन वृतान्तों पर आधारित झांकी सजाई गई। भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा प्रसंगों का मंचन कर मित्रता के महत्व को दिखाया एवं समझाया गया। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर संपूर्ण जीवन-काल में आने वाली समस्त विपत्तियों का मानव शक्ति, सोच से सामना किए जाने की लीलाओं का वर्णन कर अलौकिकता से परे मानवीय स्वरूप के गुणों को अपने जीवन में अपनाएं जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र, दर्शन, आध्यात्म, योग के महत्व तथा श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को जीवन में किस तरह अपनाया जा सकता है। भारतीय सांस्कृतिक विरासत व योग दर्शन के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

राज्यमंत्री ने सुनी आमजनों की समस्यायें

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिले की आम जनता एवं अन्य गणमान्य नागरिक द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं से रूबरू हुईं। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी द्वारा समस्याओं का निराकरण विभिन्न विभाग से आये अधिकारियों द्वारा कराया गया और जिन समस्याओं का निराकरण शासन स्तर पर किया जाना है उसके लिये प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिये गए।

About rishi pandit

Check Also

Maihar: कलेक्टर मैहर ने किया मंदिर परिसर का निरीक्षण

मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आगामी 3 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि मेले में मैहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *