Wednesday , January 15 2025
Breaking News

पौड़ इलाके में मुंबई से हैदराबाद जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, चार लोग थे सवार, एक की हालत गंभीर

पुणे
पुणे जिले के पौड़ इलाके में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हेलीकॉप्टर पर चार लोग सवार थे. इनमें से एक की हालत गंभीर है जबकि तीन लोग सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि इस वक्त पुणे में तेज बरसात हो रही है और हवा भी तेज है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद तेज हवा के चलते या फिर मौसम खराब होने की वजह से यह घटना हुई है. घटना के संबंध में एसपी पंकजा देशमुख का बयान सामने आया है. देशमुख ने बताया, ''पुणे के पौड़ गांव के नजदीक एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. यह हेलीकॉप्टर प्राइवेट एविएशन कंपनी का था. यह मुंबई से हैदराबाद जा रहा था. हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे.''

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'बहुत खतरनाक घटना थी'
इस घटना में प्रत्यक्षदर्शी ने एबीपी न्यूज़ से बात की है. प्रत्यक्षदर्शी कमलेश सोलकर ने वहां मौजूद थे जब यह हादसा हुआ. सोलकर ने कहा, ''मैंने देखा कि हेलीकॉप्टर नीचे गिर गया जैसे ही हेलीकॉप्टर नीचे गिरा मैं उसके पास गया. मैं हेलीकॉप्टर के पायलट से बात की. वह बात करने की स्थिति में नहीं था. वह घबराया हुआ था और लोगों से कह रहा था कि हेलीकॉप्टर से हट जाएं हेलीकॉप्टर कभी भी ब्लास्ट हो सकता है.''

बारिश के कारण हुआ हादसा?
सोलकर ने बताया, ''जिस जगह पर यह घटना हुई वह बहुत ही छोटी जगह है. वहां पर जाना बहुत ही मुश्किल है. मैं सड़क से बहुत अंदर था. यहां दो दिन से बहुत ज्यादा बारिश हो रही है, मुझे लगता है कि शायद इस वजह से कुछ हुआ होगा लेकिन बहुत ही खतरनाक घटना थी. मुझे बीपी की समस्या है और दुर्घटना देखने के बाद मैं डर गया. इसलिए मैं वहां से तुरंत भाग गया.'' हेलीकॉप्टर AW 139 और पायलट की डिटेल सामने आई है. यह हेलीकॉप्टर ग्लोबल वेक्ट्रा कंपनी की है. घायल हुए कैप्टन का नाम आनंद है जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें दीर भाटिया, अमरदीप सिंह और एसपी रैम नाम के तीन अन्य शख्स सवार थे.

About rishi pandit

Check Also

भारत को ‘राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन मिली थी सच्ची आजादी’, बोले RSS चीफ मोहन भागवत

अयोध्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अयोध्या में राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *