Wednesday , January 15 2025
Breaking News

टिहरी जिले में मूसलाधार बारिश से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा, सीएम धामी ने जानी परेशानिया

देहरादून
उत्तराखंड के टिहरी जिले में मूसलाधार बारिश से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले के घुत्तू क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का जमीनी निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आपदा से प्रभावित हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि उत्तराखंड सरकार उनके साथ खड़ी है। बता दें कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के कुछ इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। यहां के टिहरी घुत्तु शिवलिंग गांव में बड़ा हादसा हुआ और एक गौशाला का मलबा गिर गया। हादसे में कई पशु जिंदा मलबे में दफन हो गए।

इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान देखने को मिला है। कई जगहों पर लोगों को बिजली और पानी से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के 8-10 गांवों में अतिवृष्टि की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन भी देखने को मिला। भारी अवरोध के कारण कई मार्गों को बंद करना पड़ा है।

उत्तराखंड सरकार प्राकृतिक आपदा के कारण हुए हादसे पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों को किसी भी संकट में फंसे नागरिकों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का खास निर्देश दिया गया है। इसके साथ लोगों को नदी-नालों से दूर रहने को कहा गया है।

About rishi pandit

Check Also

भारत को ‘राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन मिली थी सच्ची आजादी’, बोले RSS चीफ मोहन भागवत

अयोध्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अयोध्या में राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *