सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला रोजगार कार्यालय एवं शासकीय आईटीआई सतना के सहयोग से शासकीय आईटीआई कॉलेज बिरला रोड सतना में 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिला एवं पुरूष बेरोजगार आवेदक जो निर्धारित योग्यता पूरी करते हैं, अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में पुणे की भारत वायर कंपनी और महाराष्ट्र की डुरो कंपनी में मशीन आपरेटर के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं/12वीं पास एवं मैकेनिकल ट्रेड से आईटीआई डिप्लोमा धारी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
इसी प्रकार नौकरीफाई डॉट कॉम में डिप्टी ब्रांच मैनेजर, असिसटेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर एवं लोन आफीसर बैंक पद के लिए योग्यता स्नातक या उससे अधिक योग्यताधारी उम्र 32 वर्ष तथा एलआई सतना में एजेण्ट (महिला) पद के लिए योग्यता 12वीं पास, उम्र 18 से 35 वर्ष की महिलायें निर्धारित प्रपत्रों के साथ उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
सतना जिले में अब तक 523.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 22 अगस्त 2024 तक 523.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 855.6 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 322.9 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 558.9 मि.मी, बिरसिंहपुर में 550 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 369 मि.मी., नागौद में 619.2 मि.मी., जसो (नागौद) में 242.9 मि.मी. एवं उचेहरा में 672.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 430.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।