Monday , November 25 2024
Breaking News

कंगना रनौत को अपने लिये प्रेरणा मानते हैं श्रेयस तलपड़े

मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े अभिनेत्री कंगना रनौत को अपने लिये बड़ी प्रेरणा मानते हैं। श्रेयस तलपड़े ने फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर हाल ही में लांच किया गया है। इमरजेंसी के ट्रेलर लांच पर श्रेयस तलपड़े ने कंगना रनौत की तारीफ की है।

श्रेयस तलपड़े ने कहा, जब कंगना ने मुझे अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका के लिए संपर्क किया तो मुझे नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दूं। मैं उलझन में था और घबराया हुआ था, मैं सोच रहा था कि उन्होंने मुझसे क्या करने के लिए कहा है? क्या मुझे यह भूमिका निभानी चाहिए या छोड़ देनी चाहिए? कंगना मेरे लिये बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। हमने ज्यादातर कंगना को एक अभिनेत्री के रूप में काम करते देखा है, लेकिन जब मैं इमरजेंसी के सेट पर गया, तो जिस तरह से उन्होंने खुद को फिल्म के लिए तैयार किया था, वह अद्भुत था। कंगना ने न सिर्फ अपने हिस्से के लिए ही नहीं, बल्कि अटल जी के हिस्से के लिए भी होमवर्क किया। फिल्म के एक सीन के लिए मैं रिहर्सल कर रहा था। टेक के दौरान मैंने अपनी तरफ से कुछ एक्स्ट्रा डालने की कोशिश की, लेकिन कंगना आईं और मेरे कान में कहा कि रिहर्सल में जो आप कर रहे थे वही करिये।

श्रेयस तलपड़े ने कहा, कंगना बेहद शानदार शख्सियत हैं। कंगना ने मुझे छोटी-छोटी चीजें मुझे बतायी। मैंन उनसे बहुत कुछ सीखा। यदि कंगना नहीं होतीं, तो मेरे लिये अटल जी की भूमिका निभाना आसान नहीं होता। फिल्म इमरजेंसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनायी गयी फिल्म हैं। फिल्म इमरजेंसी का हिस्सा बनकर बेहद खुश और गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। 1975 में इमरजेंसी और शोले जैसी महत्वपूर्ण घटना हुयी। शोले के बारे में लोग जानते हैं, इमरजेंसी के बारे में बहुत लोग नहीं जानते हैं। इमरजेंसी के दौरान क्या सिचुयेशन थी। लीडर्स का क्या रवैया था। इमरजेंसी के बारे में लोगों को जानना जरूरी है।

ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित फ़िल्म इमरजेंसी का संगीत संचित बलहारा ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना रनौत निर्मित-निर्देशित इमरजेंसी 06 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

कंगना से हर कोई इंस्पीरेशन ले सकता है: अनुपम खेर

 बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि कंगना रनौत से हर कोई इंस्पीरेशन ले सकता है। कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर हाल ही में लांच किया गया है। कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी में न सिर्फ अभिनय किया है बल्कि फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है। फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अनुपम खेर ने फिल्म इमरजेंसी में लोकनायक जय प्रकाश नारायण की भूमिका निभायी है।

इमरजेंसी के ट्रेलर लांच पर अनुपम खेर ने कहा, कंगना रनौत से हर कोई इंस्पीरेशन ले सकता है। कंगना एक सच्ची इंस्पीरेशन हैं। जब देश में इमरजेंसी लागू हुयी थी तब मैं अपने ड्रामा स्कूल के पहले साल में था। मैं उस समय दिल्ली में था। मैं पॉलटिकली अवेयर नहीं था। आर्ट सर्किल से जुड़ा हुआ था। मैं इस बात को लेकर खुश था कि मेरा एडमिशन ड्रामा स्कूल में हो गया। जब इमरजेंसी लागू हुयी तो साइलेंस सा छा गया। जय प्रकाश नारायाण यूथ के होप थे। नेशन की होप थे। इमरजेंसी के खिलाफ लड़ने के लिये जयप्रकाश नारायण उम्मीद थे। जय प्रकाश मेरे हीरो थे। जब कंगना ने मुझे इमरजेंसी में जय प्रकाश नारायण का किरदार निभाने के लिये नरेट किया तो मैं बहुत खुश हुआ। कंगना ने मुझे लिटरेचर दिया, जिसे मैंन पढ़ा। जिस तरह कंगना ने इमरजेंसी बनायी है वह अमेजिंग है।

अनुपम खेर ने कहा, जैसे जैसे जिंदगी आगे बढ़ती है तो हम अपने हीरो को भूलते जाते हैं। मैं अपने आप को भायशाली मानता हूं कि मुझे इमरजेंसी में जय प्रकाश नारायण का किरदार निभाने का अवसर मिला है। जब हम सभी कलाकार किसी फिल्म में काम करते हैं तो पहले दिन हीं तय कर लेते हैं कि निर्देशक की सुननी है की नहीं। इमरजेंसी के लिये सभी कलाकारों ने कंगना की सुनी। मुझे लगता है कि जब फिल्म इमरजेंसी रिलीज होगी तो कई सारे कलाकार कंगना के साथ काम करना चाहेंगे। कंगना ने काफी शानदार फिल्म बनायी है। मैंने इमरजेंसी के लिये कंगना के साथ काम करना शुरू कर दिया था। सतीश कौशिक की शूटिंग से पहले। सतीश जी ने जब शूट किया तो उन्होंने शाम को फोन कर कहा, कंगना कमाल की डायरेक्टर है। हम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं, हमनें इतनी सारी फिल्में कर चुके हैं, कंगना माइंडब्लोंइग हैं। सतीश जी इमरजेंसी के लिये बेहद उत्साहित थे।

ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित फ़िल्म इमरजेंसी का संगीत संचित बलहारा ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। यह फ़िल्म 06 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

इमरजेंसी के जरिये आठ साल बाद सिनेमा में वापसी करेंगी महिमा चौधरी

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री महिमा चौधरी फिल्म इमरजेंसी के जरिये आठ साल बाद सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं। फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। महिमा चौधरी इमरजेंसी के जरिये आठ साल बाद सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं। महिमा ने फिल्म इमरजेंसी में पुपुल जयकर का किरदार निभाया है। पुपुल जयकर एक लेखिका थीं और श्रीमती इंदिरा गांधी की बहुत करीबी दोस्त थी। उन्होंने श्रीमती इंदिरा गांधी की आत्मकथा भी लिखी हैं।

इमरजेंसी के ट्रेलर लांच पर महिमा चौधरी ने कहा, मैंने हमेशा कंगना को एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेत्री पाया है। मैंने उनके सिनेमा का आनंद लिया है। इमरजेंसी में कंगना सिर्फ निर्देशक नहीं है, वह निर्माता भी थी जो मुख्य भूमिका भी निभा रही थी। कंगना, श्रीमती गांधी जैसी शख्सियत का मुख्य किरदार निभा रही थी, जो देश और दुनिया भर में इतनी अच्छी तरह से जानी जाती हैं। बहुत से लोगों ने श्रीमती गांधी का किरदार निभाया है, लेकिन जिस तरह से कंगना ने इसे निभाया वह काबिले तारीफ है। कंगना ने अपने लुक, अपने हाव-भाव, अपनी आवाज पर जो काम किया है वह अद्भुत है। यह श्रीमती गांधी के सर्वश्रेष्ठ चित्रणों में से एक है। मैं श्रीमती गांधी की प्रशंसक हूं। क्योंकि अमेरिका अभी भी एक महिला नेता चाहता है लेकिन हमारे पास बहुत पहले से इंदिरा गांधी जैसी महिला थी। इंदिरा जी ने बहुत सारी अच्छी चीजें की लेकिन उन्होंने इमरजेंसी जैसी गलतियां भी कीं। इमरजेंसी की कहानी को बताना महत्वपूर्ण था।

इमरजेंसी में महिमा चौधरी को कास्ट करने संबंधी सवाल के जवाब में कंगना रनौत ने कहा, यदि आप मेरी फिल्म के कलाकारों की सूची देखें तो हर व्यक्ति वास्तविक लोगों के बहुत करीब है, आप देख सकते हैं कि पुपल जयकर का श्रीमती गांधी के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव था, इतना कि वह एक बहन की तरह, एक गुरु की तरह, वह श्रीमती गांधी की साथी की तरह थीं और वह एक अत्यधिक बौद्धिक महिला थी। वह संस्कृति और कला के संरक्षण में लगी थी। मैं पुपुल जयकर के लिये ऐसे कलाकार की तलाश में थी, जिसका चेहरा बहुत दयालु और बहुत मातृत्वपूर्ण हो। मैंने महिमा जी से बात की और फिर हमने कुछ परीक्षण किए और आप यह देखकर चौंक जाएंगे कि उन्होंने पुपल जयकर को कितनी खूबसूरती से चित्रित किया है। आप चेहरे से कभी मेल नहीं खा सकते हैं लेकिन आपको भावना से मेल खाना चाहिए और यही हमने किया, हमने हमेशा भावना पर काम किया।

ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित फ़िल्म इमरजेंसी का संगीत संचित बलहारा ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। कंगना रनौत निर्मित-निर्देशित फ़िल्म इमरजेंसी 06 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

 

About rishi pandit

Check Also

एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाएंगे दया तोड़ेंगे दरवाजा

'कुछ तो गड़बड़ है' और 'दया दरवाजा तोड़' जैसी पंच लाइन्स के लिए फेमस CID …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *