Sunday , November 24 2024
Breaking News

Job Alert: रेलवे में निकली 4096 पदों पर भर्तियां, 10वीं व ITI पास अभ्यर्थी पा सकते हैं सरकारी नौकरी

  1. उत्तर रेलवे कर रहा ट्रेड अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती
  2. आवेदक के उम्र की गणना 16 सितंबर 2024 के अनुसार होगी
  3. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें

इंदौर। रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) उत्तर रेलवे की ओर से ट्रेड अप्रेंटिसशिप के 4096 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन डेट्स का एलान भी कर दिया गया है।

10वीं/ आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए 16 अगस्त 2024 से ऑनलाइन माध्यम से उत्तर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फार्म भर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तय की गई है।

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। उम्मीदवार की आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में रेलवे के नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 16 सितंबर 2024 के अनुसार की जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर rrcnr.org भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां आपको पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करें। इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और फार्म को सबमिट कर दें।

भर्ती के लिए नहीं होगा परीक्षा का आयोजन

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन आवेदन की स्क्रीनिंग और स्क्रूटिनी के माध्यम से किया जायेगा। भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा या वायवा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

देश में मौसम में बड़ा बदलाव, IMD ने 7 राज्यों के लिए जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्ली इस समय देश में मौसम में बड़ा बदलाव हो रहा है। जहां एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *