Saturday , September 28 2024
Breaking News

झारखंड-हजारीबाग में घायल मिला सफेद पीठा वाला गिद्ध, ढाका लिखी अंगूठी भी बरामद

हजारीबाग.

झारखंड के हजारीबाग जिले के एक बांध में लुप्तप्राय प्रजाति का एक घायल गिद्ध मिला है। उसके एक पैर में धातु की अंगूठी थी, जिस पर ढाका लिखा हुआ था। बिष्णुगढ़ के उपमंडल पुलिस अधिकारी बीएन प्रसाद ने बताया कि सफेद पीठ वाला गिद्ध लुप्तप्राय प्रजातियों की पहली अनुसूची के तहत आता है।
उन्होंने बताया कि मछुआरों के एक समूह ने सोमवार को कोनार बांध के पानी में घायल गिद्ध को देखा और वन एवं पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। गिद्ध के साथ एक शिलालेख 'gpobox-2624, ढाका, b67' और एक ट्रैकिंग डिवाइस भी मिला। साथ ही एक नोट भी मिला: 'अगर पाया जाता है, तो कृपया john.malot@rspb.org.uk संपर्क करें।'

पुलिस को यह है संदेह
वन अधिकारी ईगल को इलाज के लिए ले गए और इसे कुछ समय के लिए निगरानी में रखेंगे। पुलिस को संदेह है कि ब्रिटेन स्थित संगठन रॉयल सोसाइटी फॉर प्रोटेक्शन ऑफ बर्ड्स के जॉन मलोट नाम के ढाका स्थित पक्षी शोधकर्ता ने ढाका से झारखंड तक यात्रा करने वाले पक्षी की गति को ट्रैक करने के लिए ट्रैकर डिवाइस, एक सौर रेडियो कॉलर लगाकर गिद्ध को छोड़ा है। अधिकारी ने बांग्लादेश में अशांति से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार करते हुए कहा, 'हालांकि किसी साजिश का संदेह नहीं है, लेकिन आगे की जांच चल रही है।'

About rishi pandit

Check Also

Crime: दो नाबालिग सहेलियों ने कर ली शादी, परिजनों ने धो दिया मांग का सिंदूर, रो-रोकर बुरा हाल

परिवार वालों की जिद से दो हो गईं परेशानघर जाकर भर दी युवती की मांग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *