Thursday , April 17 2025
Breaking News

Rakshabandhan: इंदौर में खजराना गणेश को चढ़ेगी दुनिया की सबसे बड़ी राखी

  1. राखी का आकार 169 वर्ग फीट और डोर 101 मीटर लंबी है
  2. खजराना गणेश की राखी वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में दर्ज की जाएगी
  3. इस खास राखी में पर्यावरण संरक्षण के 10 नियमों का जिक्र है

इंदौर। इस बार खजराना गणेश जी को दुनिया का सबसे बड़ा रक्षा सूत्र भेंट जाएगा। इस राखी के लिए पिछले 10 दिनों से तैयारी चल रही है। इस राखी को वल्र्ड बुक रिकार्ड में भी दर्ज किया जाएगा। यह राखी 169 वर्ग फीट यानी 13 बाय 13 वर्ग फीट की है, इस राखी की डोर 101 मीटर की है, रक्षाबंधन के दिन दोपहर तीन बजे खजराना गणेश जी को समर्पित की जाएगी।

श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति के संस्थापक राजेश बिड़कर और राहुल शर्मा ने बताया कि इस राखी को 15 कलाकरो द्वारा 10 दिन से तैयार किया जा रहा है। समिति गणेशजी को राखी भेंट कर रही है। जिसे साल हर साल एक फिट बढ़ाया जाता है। 7वीं बार इस तरह की राखी का निर्माण किया जा रहा है।

हर साल बढ़ाया राखी का आकार

समिति ने सबसे पहले 7 बाय 7 की राखी का निर्माण कर खजराना गणेश को अर्पित की थी। फिर हर साल इसका क्रमशः एक-एक फिट साइज बढ़ाया जा रहा है। इस बार हमने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड की टीम को आमंत्रित किया है। यह विशाल राखी रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक भक्तों के दर्शन के लिए खजराना गणेश मंदिर में ही रखी जाएगी। भक्त अपनी राखी लाकर इस बड़ी राखी की डोर पर अपनी राखी को बांध सकते हैं। राखी बांधने वाले भक्तों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिए जाएंगे ।

यह राखी की खासियत

इस राखी में उन 10 नियमों का जिक्र किया गया, जिसे हम सभी को अपने जीवन में पालन करना चाहिए। ये नियम है –

  • ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं
  • अपने आसपास स्वच्छता रखे
  • एयर पाल्यूशन नियंत्रित करें
  • वर्षा जल का संरक्षण करें
  • वन्य जीवों को बचाएं
  • बिजली की बचत करें।
  • प्लास्टिक का उपयोग न करें
  • पेड़ काटना बंद करें
  • कागज बर्बाद ना करें
  • खाना बर्बाद ना करें।

About rishi pandit

Check Also

सिंहस्थ 2028 के लिए व्यापक व्यवस्थाएं, 27 मार्च से 27 मई तक लगेगा, 14 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

उज्जैन  भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में शिप्रा नदी किनारे वर्ष 2028 में लगने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *