Tuesday , April 22 2025
Breaking News

MP: 5 Star होटल से बच्चे ने की डेढ़ करोड़ की चोरी, 80 लाख का था Diamond Necklace, राजगढ़ से 3 गिरफ्तार

  1. जयपुर में शादी समारोह से डेढ़ करोड़ की चोरी
  2. गहनों से भरा बैग लेकर भाग गया था लड़का
  3. बैग में था 90 लाख रुपए का एक हीरों का हार

राजगढ़ ।  जिले के बोड़ा थाने के कडिया सांसी गांव के बदमाशों ने राजस्थान के जयपुर में जो डेढ़ करोड़ की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था उसमें एक ही हार की कीमत 80 लाख रुपये थी। वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के तीन सदस्यों को तो पकड़ लिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश के लिए और सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की मांग की गई है है।

शादी समारोह से बैग चुराकर भागा था लड़का

जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। वहां आशीर्वाद समारोह के दौरान एक नाबालिग जेवरात व नकदी से भरा बैग चुराकर भाग गया था। चोरी की घटना के बाद फिरयादी नरेश गुप्ता, ने जयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग बारदात को अंजाम देता नजर आया था।

राजगढ़ के चोरों पर संदेह

संदेह के आधार पर राजगढ़ पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की थी। घटना के 48 घंटे बाद पुलिस ने कावड़ यात्रा से नाबालिग को व गांव से दो अन्य को पकड़ लिया। उनके कब्जे से 1 करोड़ 45 लाख की सामग्री बरामद की है। पुलिस ने नाबालिग सहित तीन को तो पकड़ लिया, लेकिन इस गैंग में और भी आरोपितों के शामिल होने की आशंका है।

अन्य चोरों की भी तलाश

राजगढ़ पुलिस ने अब जयपुर पुलिस से घटना स्थल, होटल व होटल के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की मांग की है। विवाह के दौरान बनाए गए वीडियो आदि की भी मांग की है, ताकि गैंग के अन्य आरोपितों को भी चिन्हित किया जा सके। पकड़े गए आरोपित फिलहाल अन्य आरोपितों के नाम बताने से बच रहे हैं।

चोरी के तरीके से हुआ शक

राजस्थान में वारदात में नाबालिग द्वारा बैग चोरी करना सामने आया। नाबालिग के शादी में पहुंचकर बैग गायब करना पाए जाने के साथ ही राजगढ़ पुलिस को शक हो गया था कि इस तरह की वारदातों को राजगढ़ जिले के कड़िया सांसी गांव के बदमाश अंजाम देते हैं।

राजगढ़ पुलिस राजस्थान से सीसीटीवी फुटेज मंगवाए, गांव में पहुंचकर तलाश शुरू की। गांव में पता लगा कि आरोपित कावड़ यात्रा में गया है फिर नाबालिग को पुलिस ने आगरा-मुंबाई राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर उदनखेड़ी, थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ से पकड़ा।

इसके बाद उसको लेकर पुलिस गांव पहुंची। नाबालिग की निशानदेही पर दो साथी आरोपितों को पकड़ा व उनके कब्जे से माल बरामद किया। बैग जयपुर से गायब करने के बाद ही फेंककर दूसरे थैले में सामान उन्होंने रख लिया था। उसी में यहां रख रखा था।

बंटवारा करने के पहले ही पकड़ा माल

नाबालिग ने तो घटना को अंजाम दिया था, लेकिन जेवरात गैंग के दूसरे सदस्य के यहां रखे थे। बदमाश घटना के बाद जेवरात व रुपये बांटते इसके पहले ही पुलिस ने कडि़या सांसी गांव से जेवरात से भरे बैग को बरामद कर लिया, हालांकि बैग से एक लाख नकदी सहित 5 लाख का जेवरात गायब है।

फिलहाल पुलिस ने एक करोड़ 45 लाख का माल बरामद किया है। खास बात यह है कि जो माल जब्त किया है उसमें एक ही हार इतना मंहगा था कि उसकी कीमत 80 लाख बताई गई है। डायमंड का हार होने के कारण करीब 80 लाख कीमत का हार भी शामिल था।

क्या है पूरा मामला

8 अगस्त 2024 को हैदराबाद तेलंगाना के सिकंदराबाद के रहने वाले बिजनसमैन नरेश गुप्ता ने अपने बेटे के विवाह के लिए जयपुर का फाइव स्टार हयात होटल बुक किया था। जिसमें 8 अगस्त को वैवाहिक कार्यक्रम चल रहे थे।

आशीर्वाद समारोह के दौरान रात करीब 11.30 बजे मंडप के पास ही दूल्हे की मां ने बैग रख दिया था। तब ही नाबालिग जेवरात व नकदी से भरा बैग चोरी कर ले गया था। घटना के बाद नरेश गुप्ता ने जयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

छह माह में 25 आरोपितों को पकड़ा, 4.37 करोड़ का माल बरामद

कडिया सांसी गांव बाहर जाकर बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए जाना जाता है। यहां के नाबालिग कई प्रदेशों में पकड़े जा चुके हैं। पिछले 6 माह के भीतर इसी गांव से पुलि ने 25 आरोपितों को पकड़ा है। साथ ही इस गांव से छह माह के भीतर ही 4 करोड़ 37 लाख के जेवरात व नकदी बरामद किए हैं।

जयपुर में डेढ़ करोड़ की चोरी की वरदात को अंजाम देने वाला गांव पिछले कई सालों से पुलिस की निगाहों पर चढ़ा हुआ है। यही कारण है कि यहां पर पुलिस पिछले छह माह से लगातार कार्रवाई कर रही है।

छह माह के भीतर देश के अलग-अलग हिस्सों में वारदातों को जो यहां के लोगों द्वारा अंजाम दिया था उन्हें पकड़ा है। 25 आरोपितों को पकड़ा है। साथ ही 4 करोड़ 47 लाख का माल बरामद किया जा चुका है।

About rishi pandit

Check Also

इंदौर में लंबे समय बाद कोरोना के मरीज मिलने से हड़कंप, एक महिला की इलाज के दौरान मौत

इंदौर  मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी. इंदौर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *