Monday , November 25 2024
Breaking News

बदल रहा अमेरिका की जनता का मूड? नए सर्वे में भी ट्रंप से आगे निकलीं कमला हैरिस

 वाशिंगटन
 अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2024) अब दिलचस्प होता जा रहा है। जो बाइडन के हटने और कमला हैरिस के चुनावी मैदान में उतरने का डेमोक्रेटिक पार्टी को फायदा मिलता दिख रहा है। कई नए सर्वे की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है।
कई राज्यों में कमला हैरिस की बढ़त

हाल ही में द न्यूयॉर्क टाइम्स और सिएना कॉलेज द्वारा किए गए नए सर्वे के अनुसार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस संभावित मतदाताओं के बीच पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चार-चार अंकों से आगे चल रही हैं।

पहले ट्रंप चल रहे थे आगे

कमला हैरिस ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में नई जान फूंक दी है, क्योंकि नए सर्वे टाइम्स/सिएना के पिछले सर्वे से एक बड़ा बदलाव दिखा रहा है। उन सर्वे में पाया गया था कि ट्रंप उन्हीं तीन राज्यों में औसतन एक या दो अंकों से हैरिस और राष्ट्रपति जो बाइडन से आगे चल रहे थे।

बाइडन की अलोकप्रियता से ट्रंप को हो रहा था फायदा

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट ने कहा कि अब तक चुनाव अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की अलोकप्रियता पर आधारित था और डेमोक्रेट्स ट्रंप और उनके सहयोगियों के खिलाफ अपनी सामान्य रणनीति पर भी काम नहीं कर पा रहे थे। इससे ट्रंप को फायदा हो रहा था।

कमला हैरिस लगातार बना रहीं बढ़त

इससे पहले प्रकाशित इप्सोस सर्वेक्षण के अनुसार, दो महीने बाद होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से 5 फीसद वोटों से अभी आगे हैं। दरअसल, सर्वे में कमला को 42 फीसद और ट्रंप में 37 फीसद आगे हैं।

अधिकांश लोगों के अनुसार, हैरिस ईमानदार और बुद्धिमान हैं और वह सही तरह का बदलाव लाती हैं और उनमें राष्ट्रपति बनने का स्वभाव है। लोगों ने कहा कि कमला हैरिस के पास देश के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण है।

अब तक, हैरिस को पिछले कुछ हफ्तों से बहुत अनुकूल मीडिया कवरेज का लाभ मिला है, साथ ही बड़े पैमाने पर समर्थन और मतदाताओं की सद्भावना का प्रवाह भी हुआ है।

About rishi pandit

Check Also

अब ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना में आयुर्वेद को औपचारिक रूप से शामिल करने की तैयारी शुरू

ब्रिटेन ब्रिटेन में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। अब ब्रिटेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *