Monday , May 5 2025
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री आज सिंगल क्लिक से लाडली बहनों के खाते में जारी करेंगे राशि


समस्त वार्ड और ग्राम स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 अगस्त को श्योपुर जिले के विजयपुर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश भर की लाडली बहनों को अगस्त माह की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की मासिक किश्त और रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रूपये की अतिरिक्त राशि खाते में सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के मुख्य स्थल सहित नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आयुक्त नगर निगम, जनपद के सीईओ तथा सीएमओ, नगर पालिका को अपने-अपने क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम को उत्सव के रूप में आयोजित करने के निर्देश दिये है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का रक्षाबंधन के उत्सव की थीम पर मनाया जाने वाला जिला स्तरीय कार्यक्रम सतना के टाउन हाल में आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर लाडली बहना योजना की हितग्राही, लाडली बहना सेना, स्वयं सहायता समूह की महिलायें, लाडली लक्ष्मी योजना की 15 वर्ष से अधिक आयु की बालिकायें विशेष रूप से सम्मिलित होंगी। कलेक्टर ने कहा कि यह कार्यक्रम नगरीय निकायों के समस्त वार्ड, ग्राम स्तर पर आयोजित किये जायें। जिनमें चयनित स्थानों के कार्यक्रमों में प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। राज्य स्तर से प्रसारित होने वाले राशि अंतरण कार्यक्रमों को प्रत्येक ग्राम, ग्राम पंचायत, कार्यालय, नगरीय निकाय के वार्डों में सीधा प्रसारण दिखाने की समुचित व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम स्थल पर बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये। राज्य स्तर के कार्यक्रम के पूर्व ग्राम पंचायत वार्ड/स्तर के कार्यक्रमों में महिला सशक्तीकरण थीम पर रंगोली, लोक नृत्य, लोकगीत, सावन गीत, नुक्कड नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक स्थानीय कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। सभी कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
इसी प्रकार नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों को उत्सव का व्यापक रूप देने के लिये सभी जनप्रतिनिधियों, लाड़ली बहना सेना के सदस्यों, जनसेवा मित्र, पेसा मोबिलाइजर, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अन्त्योदय समितियों, महिला स्वसहायता समूहों, स्वच्छता दूतों, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियों, शौर्यादल के सदस्यों एवं स्वयंसेवी संगठनों की प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम/उत्सव, राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के प्रारम्भ होने के 1 घण्टा पूर्व आयोजित कर लिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रत्येक ग्राम/नगरीय निकाय के वार्ड में उपस्थित लाभार्थी बहनों एवं आमंत्रित जनप्रतिनिधियों को दिखाया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये है।

About rishi pandit

Check Also

14 साल के बेटे की हत्या के आरोप में 58 दिन से जेल में बंद मां, SIT की जांच रिपोर्ट में साबित हुई निर्दोष

गुना गुना में 15 साल के अभ्युदय जैन की मौत ने कर किसी को स्तब्ध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *