Friday , November 1 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री 10 अगस्त को सिंगल क्लिक से लाडली बहनों के खाते में जारी करेंगे राशि


समस्त वार्ड और ग्राम स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 अगस्त को श्योपुर जिले के विजय नगर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश भर की लाडली बहनों को अगस्त माह की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की मासिक किश्त और रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रूपये की अतिरिक्त राशि खाते में सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के मुख्य स्थल सहित नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आयुक्त नगर निगम, जनपद के सीईओ तथा सीएमओ, नगर पालिका को अपने-अपने क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम को उत्सव के रूप में आयोजित करने के निर्देश दिये है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का रक्षाबंधन के उत्सव की थीम पर मनाया जाने वाला जिला स्तरीय कार्यक्रम सतना के टाउन हाल में आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर लाडली बहना योजना की हितग्राही, लाडली बहना सेना, स्वयं सहायता समूह की महिलायें, लाडली लक्ष्मी योजना की 15 वर्ष से अधिक आयु की बालिकायें विशेष रूप से सम्मिलित होंगी। कलेक्टर ने कहा कि यह कार्यक्रम नगरीय निकायों के समस्त वार्ड, ग्राम स्तर पर आयोजित किये जायें। जिनमें चयनित स्थानों के कार्यक्रमों में प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। राज्य स्तर से प्रसारित होने वाले राशि अंतरण कार्यक्रमों को प्रत्येक ग्राम, ग्राम पंचायत, कार्यालय, नगरीय निकाय के वार्डों में सीधा प्रसारण दिखाने की समुचित व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम स्थल पर बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये। राज्य स्तर के कार्यक्रम के पूर्व ग्राम पंचायत वार्ड/स्तर के कार्यक्रमों में महिला सशक्तीकरण थीम पर रंगोली, लोक नृत्य, लोकगीत, सावन गीत, नुक्कड नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक स्थानीय कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। सभी कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
इसी प्रकार नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों को उत्सव का व्यापक रूप देने के लिये सभी जनप्रतिनिधियों, लाड़ली बहना सेना के सदस्यों, जनसेवा मित्र, पेसा मोबिलाइजर, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अन्त्योदय समितियों, महिला स्वसहायता समूहों, स्वच्छता दूतों, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियों, शौर्यादल के सदस्यों एवं स्वयंसेवी संगठनों की प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम/उत्सव, राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के प्रारम्भ होने के 1 घण्टा पूर्व आयोजित कर लिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रत्येक ग्राम/नगरीय निकाय के वार्ड में उपस्थित लाभार्थी बहनों एवं आमंत्रित जनप्रतिनिधियों को दिखाया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये है।

विमर्श पोर्टल से शिक्षा की गुणवत्ता में अकादमिक दृष्टि से की जा रही है वृद्धि
स्कूल शिक्षा विभाग संचालित कर रहा है पोर्टल

स्कूल शिक्षा विभाग ने शासकीय स्कूलों के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं विद्यालयों को अकादमिक दृष्टि से सुदृढ़ करने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है। यह प्लेटफार्म विमर्श पोर्टल के नाम से संचालित हो रहा है।
विमर्श पोर्टल पर संभाग, जिला, विकासखंड और विद्यालयों में लॉगइन उपलब्ध कराया गया है। पोर्टल के माध्यम से स्कूल शिक्षा व्यवस्था की सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है। पोर्टल पर विद्यार्थियों का विषयवार नामांकन, ब्रिज कोर्स, स्कूल इन्फ्रास्ट्रकचर से संबंधित जानकारी, विषय मान से अध्ययन कराने वाले शिक्षकों की जानकारी, प्राचार्यों की जानकारी और स्कूल के परीक्षा परिणाम को पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। इस व्यवस्था से परीक्षा परिणाम का विश्लेषण भी किया जा रहा है। इसके साथ ही शासकीय शालाओं में पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा भेजी गयी पुस्तकों का विवरण भी दर्ज किया जा रहा है।
विमर्श पोर्टल की अकादमिक मॉनिटरिंग प्रणाली में संभाग एवं जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह में की गई विद्यालयों की मॉनिटरिंग की जानकारी दर्ज की जा रही है। विमर्श के यू-ट्यूब चैनल पर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के वीडियो लेक्चर टिप्स एंड ट्रिक्स आधारित वीडियो एवं ऑनलाइन पठन-पाठन के लिये विभिन्न विषयों के वीडियो, पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराई गई है। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिये परीक्षा से संबंधित जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिये व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं ऊर्दू माध्यम की पाठ्य पुस्तकें भी अपलोड की गई हैं। विद्यार्थी को करियर गाइडेंस और काउन्सलिंग में मदद करने के उद्देश्य से तैयार किया गया। ’उमंग’ जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के को ऑनलाइन किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में बम! अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

 इंदौर एअर इंडिया की दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली उड़ान में पाइप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *