Monday , November 25 2024
Breaking News

राजस्थान-जयपुर में कार से बांधकर एटीएम उखाड़ा, चार लाख रुपये लेकर भागे बदमाश

जयपुर.

करधनी थाना इलाके में बदमाश कार से बांधकर एटीएम उखाड़ कर ले गए। वारदात के समय एटीएम में चार लाख रुपये से ज्यादा की राशि रखी थी। बदमाश एक लग्जरी कार में सवार होकर आए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित  गोकुलपुरा फाटक के पास हिताची बैंक का एटीएम लगा हुआ है।

सुबह करीब सवा पांच बजे कार में सवार होकर चार-पांच बदमाश पहुंचे और सबसे पहले एटीएम का गेट तोड़ दिया। इसके बाद रस्सी से एटीएम को बांधा और कार से खींचकर उखाड़ लिया। इसके बाद बदमाशों ने एटीएम को कार में डाला और लेकर फरार हो गए। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि बदमाश फॉर्च्युनर कार में सवार होकर आए थे। बदमाशों ने कार से ही एटीएम को उखाड़ा और गाड़ी में डालकर रवाना हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई। जयपुर से बाहर जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस जाब्ता तैनात कर निगरानी रखी जा रही है। एटीएम में करीब 4.41 लाख रुपये थे। जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी और डीएसटी टीम भी मौके पर पहुंची। एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोजबीन की जारी है। बदमाशों ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था।

About rishi pandit

Check Also

बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं का टाइम टेबल जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है

नई दिल्ली बिहार बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *