Monday , July 1 2024
Breaking News

बीएसएफ के वीर को बेटे ने अर्पित किए पुष्प तो नम हो गई सबकी आंखें

Bsf jawan body reached his home town:digi desk/खंडवा/सीमा सुरक्षा बल में तैनात पंधाना तहसील के ग्राम दीवाल निवासी जवान महेश पुत्र हीरालाल प्रजापति की शनिवार रात सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सोमवार सुबह पार्थिव शरीर गृह ग्राम दीवार पहुंचा। वीर सपूत महेश प्रजापति के पार्थिव शरीर पर जैसे ही उनके ढाई साल के बेटे ने पुष्प अर्पित किए तो सभी की आंखें नम हो गईं। दोपहर बाद उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। पार्थिव शरीर सुबह पंधाना पहुंचने पर क्षेत्र के वीर सपूत को जगह जगह हाथों में तिरंगा लेकर लोगों ने फूल- माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पंधाना से लेकर दीवार तक रास्ते के सभी गांवों में भारत माता की जय और महेश प्रजापति अमर रहे गूंजता रहा। विदित हो कि बीएसएफ जवान महेश प्रजापति की शनिवार रात जैसलमेर (राजस्थान) में डयूटी से लौटते समय रात को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। देश सेवा में जुटे जिले के युवा की अकस्मात मौत की खबर के बाद से परिवार और ग्राम दीवाल में माहौल गमगीन है।

वीर सपूत की प्रतिमा

बचपन से देश सेवा के लिए सेना में जाने का जुनुन व लक्ष्य रखने वाले बीएसएफ जवान महेश की ग्राम में प्रतिमा लगेगी। विधायक राम दंगोरे के इसकी घोषणा की है। उन्होंने ग्राम पंचायत से जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।

About rishi pandit

Check Also

दर्दनाक मौत के सौदागर को हो फांसी की सजा युवती का परिवार मांग रहा इंसाफ

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बीते बुधवार को गौरेला रेस्ट हाउस के पास मुंह में गमछा बांधे युवक ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *