Thursday , January 16 2025
Breaking News

Olympics मनु भाकर को आज GOLD जीतने का स्वर्णिम अवसर, दीप‍िका कुमारी-भजन कौर से भी पदक की आस

पेरिस
मनु भाकर ने पेर‍िस ओलंप‍िक में अब तक धाकड़ प्रदर्शन किया है, वह ज‍िस भी इवेंट में खेलने पर उतरी हैं, उन्होंने मेडल जीता है. मनु भाकर आज (3 अगस्त) निशानेबाजी की 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा का फाइनल में खेलेंगी.

यह मुकाबला दोपहर एक बजे से है. मनु अगर इस इवेंट में मेडल जीत लेती हैं तो वह भारत की सबसे बड़ी एथलीट बन जाएंगी, क्योंकि कभी भी कोई भारतीय ख‍िलाड़ी व्यक्त‍िगत तौर पर 3 मेडल नहीं जीत पाया है.

 मनु भाकर तो इस मामले में एक कदम और आगे निकलेंगी, क्योंकि वह मेडल की हैट्र‍िक बनाने के नजदीक हैं. पेरिस ओलंप‍िक में मनु भाकर शानदार एथलीट बनकर उभरी हैं. उन्होंने एक के बाद एक दो मेडल जीतकर अपना नाम इत‍िहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है.

मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने के बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित टीम वर्ग में भी कांस्य पदक जीता. वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं.अब मनु के पास एक और इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के करीब हैं.  खास बात यह है कि इस ओलंप‍िक में भारत के तीनों ही मेडल शूटिंग में ही आए हैं.

मनु के अलावा पेर‍िस ओलंपिक 2024 के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (50m Rifle 3 Positions Men's Final Results) में स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 1 अगस्त को जब कुसाले ब्रॉन्ज जीते तो पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक के इस इवेंट यानी 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता.

आइए अब आपको बता देते हैं आज (3 अगस्त 2024) भारत का ओलंप‍िक में शेड्यूल कैसा रहेगा

पेरिस ओलंपिक में आठवें दिन भारत का शेड्यूल

निशानेबाजी

पुरुष स्कीट क्वाल‍िफ‍िकेशन (दूसरा द‍िन): अनंतजीत स‍िंंह नरुका   
महिला स्कीट क्वालिफिकेशन (पहला दिन): रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान : दोपहर 12.30
महिला 25 मीटर पिस्टल (फाइनल ): मनु भाकर (दोपहर 1.00 बजे )

गोल्फ

पुरुष राउंड 3 (स्ट्रोक प्ले) – शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर – दोपहर 12:30 बजे

तीरंदाजी
महिला व्यक्तिगत ( 1/8 एलिमिनेशन ) : दीपिका कुमारी बनाम मिशेले क्रोपेन (जर्मनी) दोपहर 1.52 बजे
महिला व्यक्तिगत ( 1/8 एलिमिनेशन ) : भजन कौर बनाम डियांडा चोइरूनिसा (इंडोनेशिया), दोपहर 2.05 बजे
महिला व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल (यदि क्वाल‍िफाई करते हैं) – दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 4:30
महिला व्यक्तिगत सेमी-फाइनल (यदि क्वाल‍िफाई करते हैं) – दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 5:22
महिला व्यक्तिगत कांस्य पदक मैच (यदि सेमीफाइनल हार गए) – दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 6:03
महिला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक मैच (यदि क्वाल‍िफाई करते हैं) – दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 6:16

सेल‍िंग बोटिंग

पुरुष डिंगी (रेस पांच ): विष्णु सरवनन – दोपहर 3. 45 बजे
पुरुष डिंगी (रेस छह ): विष्णु सरवनन – दोपहर 4. 53 बजे
महिला डिंगी (रेस पांच ): नेत्रा कुमानन – दोपहर 5. 55 बजे
महिला डिंगी (रेस छह ): नेत्रा कुमानन – शाम 7. 03 बजे

मुक्केबाजी :
पुरुष वेल्टरवेट ( क्वार्टर फाइनल ) 71 KG : निशांत देव बनाम मार्को वेरडे (मैक्सिको ): रात 12. 18 बजे

About rishi pandit

Check Also

BCCI ने बनाए सख्त न‍ियम सभी क्रिकेटर टीम बस में ही चलेंगे, मैनेजर VVIP बॉक्स में नहीं बैठेंगे… पत्न‍ियों के ल‍िए भी सख्त न‍ियम

मुंबई ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *