Sunday , December 22 2024
Breaking News

घर में नकारात्मक ऊर्जा होने के संकेत

क्या आपने कभी अपने घर में में नकारात्मक ऊर्जा को महसूस किया है? या फिर आपको यह लगता है कि आपके घर में परिवारजनों के अलावा भी कोई ऐसी अदृश्य शक्तियां हैं, जो आपके घर में निवास बनाए हुए हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो आपको कुछ संकेतों से इस बारे में पता चल सकता है। वास्तु शास्त्र में नकारात्मक ऊर्जा को पहचाने के कई संकेत बताए गए हैं। आइए, सबसे पहले जान लेते हैं कि कौन होती हैं ये आत्माएं।

​भूत-प्रेत या आत्मा क्या होता है​

जो मनुष्य अपने जीवन में भूख, प्यास, रोग, क्रोध, वासना, इत्यादि की इच्छाओं के साथ मृत्यु को पाता है. उसे मृत्युलोक में भूत बनकर भटकना पड़ता है। इसके साथ ऐसा भी कहा गया है कि जिस व्यक्ति की मृत्यु समय से पूर्व, दुर्घटना, हत्या, आत्महत्या के द्वारा होती है, तो उसकी आत्मा भी इस लोक में भटकती रहती है। इसके साथ ही जिन आत्माओं का श्राद्ध कर्म, तर्पण इत्यादि नहीं किया जाता है, उनकी आत्मा भी मृत्युलोक में अपनी इच्छा पूर्ति के लिए भटकती रहती है

​भूत-प्रेत और आत्मा के संकेतों में को कैसे पहचानें

कभी-कभी घर में कुछ अजीब घटनाएं होती हैं जिन्हें हम नज़रअंदाज कर देते हैं। लेकिन ये घटनाएं प्रेत बाधा की निशानी हो सकती हैं। घर में बहुत ज़्यादा क्लेश और झगड़े होना, मांगलिक कार्यों में बार-बार बाधाएं आना भी नकारात्मक ऊर्जा के संकेत हैं।

​अचानक महक आना और फिर चले जाना

आपके घर में अगर बिना किसी कारण के अजीब बदबू या खुशबू का अचानक ही आने लगती है और फिर चली जाती है, तो यह भी नकारात्मक ऊर्जा का एक संकेत है। परिवार के सदस्यों का लगातार बीमार रहना, पैसा आते ही खर्च हो जाना, घर में छिपकली, कबूतर, तोते जैसे जीवों का अचानक मरना, ये सब प्रेत बाधा के संकेत हो सकते हैं।

​घर में लड़ाई-झगड़े होना

किसी मकान में रहने वाले परिवार में बहुत ज्यादा क्लेश और झगड़ों का होना प्रेत बाधा की निशानी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का बढ़ना प्रेत बाधा का कारण बनता है। खासकर कि अगर छोटी-छोटी बातों पर भी क्लेश होता रहता है, तो यह भी नकारात्मक ऊर्जा का एक संकेत है।

​मृत्यु सहित ये अशुभ घटनाएं​

घर में पैसा आए, लेकिन वो उतनी ही तेजी से खर्च भी हो जाए, खूब पैसा होने के बाद भी आर्थिक तंगी बनी रहें। पैसा का पानी की तरह बहना भी नकारात्मक ऊर्जा की निशानी हो सकती है। घर की चारदीवारी में अचानक ही छिपकली, कबूतर, तोते आदि जीवों का मरना, अथवा उनके मृत शरीर मिलना। इसके अलावा अगर घर में बार-बार जानवर मर रहे हैं तो यह अशुभ माना जाता है।

About rishi pandit

Check Also

ऑफिस में भी वास्तु नियमों का रखे ध्यान, कोई नहीं रोक पाएगा तरक्की

नई दिल्ली प्राचीन हिंदू प्रणाली, वास्तु शास्त्र आज भी काफी लोकप्रिय है। रोजमर्रा के जीवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *