Friday , October 25 2024
Breaking News

MP Wather Alert: मध्‍य प्रदेश में मानसून के चार सिस्‍टम सक्रिय, 6 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट

  1. जबलपुर, शहडोल, भोपाल में भारी वर्षा के आसार
  2. पश्चिम बंगाल में बना हुआ है कम दबाव का क्षेत्र
  3. अब तक सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक बारिश

Madhya pradesh bhopal weather of mp four monsoon systems active in madhya pradesh heavy rain alert in these 6 divisions: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्‍य प्रदेश में कई शहर बारिश से तरबतर हैं। इस बार मानसून अच्‍छा मेहरबान हुआ है। पश्चिम बंगाल के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का सिलसिला बन गया है। ऐसे में शुक्रवार को जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं।

विशेषकर जबलपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश भी हो सकती है। शेष क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है। बता दें कि इस सीजन में एक जून से लेकर एक अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे तक 500.3 मिमी. वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य बारिश (460.5 मिमी.) की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है।

यह है मौसम का मौजूदा सिस्‍टम
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र एवं उससे लगे बांग्लादेश पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात अब कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। मानसून द्रोणिका गंगानगर, रोहतक, हरदोई, बनारस, देहरी, कैनिंग से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। सौराष्ट्र और उससे लगे अरब सागर पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है। इसके साथ ही दक्षिणी गुजरात से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है।

कहां कितनी बारिश दर्ज

गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रायसेन में 62, सीधी में 47, भोपाल में 40, सतना में 38, पचमढ़ी में 35, टीकमगढ़ में 25, खंडवा में 10, शिवपुरी एवं नर्मदापुरम में नौ, खरगोन में सात, खजुराहो एवं छिंदवाड़ा में छह, रतलाम में पांच, जबलपुर में चार, मलाजखंड, रीवा एवं सिवनी में तीन, ग्वालियर में दो, गुना एवं दमोह में एक, मंडला में 0.6, धार में 0.4, सागर में 0.2 और इंदौर में 0.1 मिलीमीटर बारिश हुई।

About rishi pandit

Check Also

दीपोत्सव के पूर्व नगरों में हो बेहतर साफ सफाई एवं स्वच्छता : कलेक्टर

अनूपपुर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि जिले के सभी नगरीय निकायों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *