Thursday , September 19 2024
Breaking News

Crime: 60 लाख रुपए वापस मांगे… तो कर्जदार ने चाय में दे दिया जहर..! छिंदवाड़ा में व्यापारी की मौत

  1. कर्जदार ने चाय में जहर मिलाकर व्यापारी को दिया
  2. व्यापारी की हालत बिगड़ी, नागपुर ले जाते समय मौत
  3. छिंदवाड़ा पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है

Madhya pradesh chhindwara mp crime when asked for rs 60 lakh back then the borrower put poison in the tea businessman dies in chhindwara: digi desk/BHN/छिंदवाड़ा/ शहर में आपराधिक साजिश का एक अजीब मामला सामने आया है। यहा कोतवाली थाना अंतर्गत राजपाल चौक में कर्ज के 60 लाख वापस मांगने गए व्यापारी के हिस्से में पैसा नहीं, बल्कि मौत आई। मिली जानकारी के मुताबिक, कर्जदार ने कर्ज न देना पड़े, इसलिए व्यापारी को चाय में जहर दे दिया।

कर्ज न देना पड़े इसलिए रची साजिश

पुलिस के मुताबिक, कर्जदार सौरभ उर्फ मन्नू पिता अशोक चौरसिया ने व्यापारी महेश साहू को चाय में जहर मिलाकर दे दिया गया, जिसके बाद उसकी हालत नाजुक हो गई। तत्काल महेश साहू को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां हालत ज्यादा खराब होने पर नागपुर रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

परिजनों ने जहर देने का लगाया आरोप

परिजनों के आरोपों है कि महेश साहू (52) को को बीते कई सालों से राज्यपाल चौक निवासी सौरभ चौरसिया से कर्ज के लगभग 60 लाख रुपए लेने थे, जिसे मांगने के लिए मृतक महेश कई सालों से सौरभ के घर के चक्कर काट रहे थे। इसी लेन-देन के चलते मंगलवार को सौरभ ने महेश साहू को कर्ज लौटाने की बात कहकर अपने घर बुलवाकर उन्हें चाय में जहर मिलाकर दे दिया, जिससे उनकी हालत खराब होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां नागपुर ले जाते वक्त रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई।

About rishi pandit

Check Also

राष्ट्रपति मुर्मू ने किए महाकाल के दर्शन, सफाई मित्रों का किया सम्मान, सीएम यादव ने की यह घोषणा

उज्जैन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पहली बार विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचीं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *