Tuesday , April 22 2025
Breaking News

Singrauli: अपने जन्मदिन पर बोलवेल में गिरी 3 साल की सौम्या, नहीं बचा पाए राहत कर्मी, हो गयी मौत

  1. सिंगरौली में बंद बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम
  2. बारिश के कारण पुराने बोरवेल की धंस गई थी मिट्टी
  3. मौके पर कलेक्टर, एसपी समेत प्रशासनिक अमला

सिंगरौली, भास्कर हिंदी न्यूज़/  सिंगरौली में एक पुराने बंद बोरवेल में 3 साल की मासूम गिर गई है। घटना 29 जुलाई लगभग शाम 4:30 बजे की है। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, NCL के सीएमडी बी साईनाथ और अन्य अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हैं। बच्ची 18-20 फीट गहरे गड्ढे में फंसी है और ऑक्सीजन पाइप से पहुंचाई जा रही है। तमाम कवायदों के बाद भी मासूम को बचाया नही जा सका। कई घंटो की मशक्क्त के बाद मासूम को जब बहार निकाला गया तब उसकी स्थिति गंभीर थी उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खेत में धस गया था बोरवेल

जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत चितरंगी के कसर गांव में पिंटू शाह का खेत है, खेत में 8 से 10 साल पुराना बोरवेल है, जिसे किसान ने पहले ही उपयोग करना बंद कर दिया था। 25, 26 जुलाई को बारिश के कारण मिट्टी के नीचे धसने से गढ्ढा हो गया, उसी गड्ढे में शाम करीब साढ़े चार बजे को सौम्या शाह गिर गई।

15 फीट तक हो चुकी खोदाई

एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि आठ वर्ष पुराने बोरवेल को पाट दिया गया था। बारिश के कारण मिट्टी धंस गई थी, जिसमें बच्ची फिसलकर गिर गई। बच्ची लगभग 18 से 20 फीट की गहराई में फंसी थी और बोर में पानी भी भरा था।

About rishi pandit

Check Also

महादेव घाट पुल से 50 फीट नीचे गिरी बोलेरो, 6 लोगों की मौत, कई गंभीर

दमोह  मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित महादेव घाट के पास दर्दनाक सड़क हादसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *