Sunday , December 22 2024
Breaking News

Bigg Boss OTT 3: तीन फाइनलिस्ट का चयन हुआ

'बिग बॉस ओटीटी 3' के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कैसे घर में मीडिया आई और घरवलों पर तीखे सवालों से हमला किया। इस शो में अब 7 सदस्य ही बचे हैं। जिसमें अरमान मलिक, साई केतन, लव कटारिया, सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और नेजी। मगर फिनाले के लिए टॉप 5 ही चाहिए। ऐसे में अभी दो लोगों को बेघर होना है। लोगों के मुताबिक, अब साई केतन और अरमान मलिक जा सकते हैं। मगर उसके पहले घर में हुआ नॉमिनेशन टास्क। और चार सदस्य नॉमिनेट हो गए। आइए बताते हैं, कौन-कौन।

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale 2 अगस्त को होना है। लेकिन उसके पहले नॉमिनेशन टास्क हुआ। जिसमें घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। टीम ए में रणवीर, नेजी और कृतिका थे। टीम बी में सना मकबूल, साई केतन और लवकेश कटारिया थे। अब अरमान दोनों टीम में नहीं थे क्यों उन्हें तो पूरे सीजन के लिए बिग बॉस ने नॉमिनेट ही किया हुआ है। लेकिन वह इस टास्क में संचालक बनाए गए थे।

'बिग बॉस ओटीटी 3' का आखिरी नॉमिनेशन टास्क

अब टास्क ये था कि दोनों का कोई एक-एक सदस्य गार्डन एरिया में मौजूद साचे में अपना सिर और हाथ लटकाए खड़ा रहेगा। इस दौरान उसके चेहरे पर मुस्कान बरकरार रहनी चाहिए क्योंकि उस मुस्कान को गुस्से में या फिर दूसरे भाव में बदलने का काम उसकी विपक्षी टीम के सदस्य करेंगे। इसके बाद टास्क शुरू हुआ और रणवीर शौरी गिलोटिन में खड़े दिखे। जहां सना और लव उनकी मुस्कान हटाने की कोशिश करने में जुट गए। उन पर हमला करने लगे। लेकिन साई ने इस टास्क में हिस्सा नहीं लिया।

साई ने नहीं दिया साथ और लव-सना संग हो गए नॉमिनेट

लवकेश ने साई से कहा, 'भाई यही फील आ रहा है कि तुम निकालना चाहते हो घर से बाहर। तुम टास्क में शामिल ही नहीं हो रहे। भाई तुम भी नॉमिनेट हो जाएगो, हमें भी ले डूबोगे।' सना और लव कोशिश करते रहे लेकिन वह रणवीर की मुस्कान गायब नहीं कर सके। इसके बाद लवकेश कटारिया गिलोटिन में खड़े दिखे। जिसके उन्हें कृतिका, रणवीर ने तमाम बातें बोलनी शुरू की। लेकिन सना ने उन्हें मोटिवेट किया। कुल मिलाकर रणवीर, नेजी और कृतिका टास्क जीत जाते हैं और फाइनलिस्ट बन जाते हैं। वहीं, बाकी के सदस्य नॉमिनेट हो जाते हैं।

About rishi pandit

Check Also

गौहर खान ने खरीदी Mercedes-Benz C-Coupe खरीदी

मुंबई पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और होस्ट गौहर खान ने एक लग्जरी कार खरीद ली है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *