Sunday , December 22 2024
Breaking News

Nothing Phone 2a Plus: लॉन्च की तारीख 31 जुलाई को कन्फर्म, जानें स्पेक्स

Nothing के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। Nothihg Phone (2a) Plus स्मार्टफोन को 31 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जाएगा। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, लेकिन लॉन्च से पहले फोन के प्रोसेसर और रैम की जानकारी लीक हो गई है। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

संभावित कीमत

Nothing Phone (2a) Plus को भारत में 30 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को दो कलर ऑप्शन ग्रे और ब्लैक में पेश किया जा सकता है।

Nothing Phone 2a Plus के स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 2a Plus में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 1300 nits पीक ब्राइटनेट दी जाएगी। अगर फोन प्रोटेक्शन की बात करें, तो फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा।

नथिंग फोन 2ए का कैमरा

अगर कैमरे की बात करें, तो Nothing Phone 2a Plus में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट दिया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन में 50MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा।

नथिंग फोन 2ए बैटरी और चार्जिंग

फोन में 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7350 चिपसेट के साथ आएगी। फोन को 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही 256GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। फोन 3 साल सॉफ्टवेयर और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा।

About rishi pandit

Check Also

आपके स्लो स्मार्टफोन को सुपरफास्ट बनाएगी ये सीक्रेट ट्रिक

नई दिल्ली स्मार्टफोन यूजर्स को अक्सर फोन के स्लो होने की समस्या का सामना करना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *